featured देश

बीजेपी के खिलाफ TPD के जयदेव गल्ला ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव, बताएं कई कारण

14 56 बीजेपी के खिलाफ TPD के जयदेव गल्ला ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव, बताएं कई कारण

नई दिल्ली। लोकसभा में बीजेपी के खिलाफ TPD के जयदेव गल्ला ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव

लोकसभा में आज बीजेपी के खिलाफ टीडीपी के सासंद  जयदेव गल्ला  की ओर से अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जयदेव गल्ला ने अपने भाषण में कई अहम कारओं को बताया। आपको बता दें कि मोदी सरकार के चार साल के शासन काल के खिलाफ पहला अविश्वास प्रस्ताव पेश करने वाले जयदेव पहली बार संसद पहुंचे हैं। अपने निर्वाचन क्षेत्र में जय, जयदेव और गल्ला जयदेव के नाम से पॉपुलर हैं। आइए जाने उनके मुख्य भाषण के अंश:-

  • टीडीपी का मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव।
  • मोदी सरकार ने आंध्र प्रदेश को दिया वादा पूरा नहीं किया।
  • TPD के जयदेव गल्ला ने मोदी सरकार के खिलाफ पेश किया अविश्वास प्रस्ताव।
  • TDP ने ही किया मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव।
  • मेरे भाषण को आंध्र प्रदेश की जनता की आवाज समझी जाएं।
  • मोदी सरकार की वजह से चुनौतियां पैदा हुई।
  • TDP का आरोप मोदी सरकार ने आंध्र प्रदेश के साथ किया अन्याय।
  • जयदेव गल्ला के बयान के बीच लोकसभा में हो रहा है भारी हंगामा।
  • आंध्र प्रदेश पर लोन थोप दिया गया, जयदेव गल्ला ने लगाया मोदी सरकार पर आरोप।
  • ये राजनीति लड़ाई नहीं हैं बल्कि धर्मयुध्द है।
  • भारी हंगामे के बीच जयदेव गल्ला का भाषण, बीजेपी के खिलाफ पेश कर रहे हैं
  • ये जंग तानाशाह और लोकतंत्र के बीच है।
  • आंध्र प्रदेश  को लेकर जयदेव गल्ला का मोदी सरकार पर हमला कहा,  जनता के पास संसाधन नहीं है।
  • आंध्र प्रदेश पर लोन थोप दिया गया।

इसी के साथ भारी हंगामे के बीच जयदेव गल्ला ने कई हमले बीजेपी के ऊपर बोले हैं। जिनमें जयदेव गल्ला ने कहा आंध्र प्रदेश के साथ करती है बीजेपी आंध्र प्रदेश के साथ करती है और गल्ला ने बीजेपी द्रारा आंध्र को किए गए वादों को याद दिलाया गया। जयदेव ने आंध्र को विशेष राज्य को लेकर भी बीजेपी निशाना साधा।

Related posts

जमीन घोटाले में केरल के मंत्री का आया नाम, सीएम को सौंपा इस्तीफा

Breaking News

स्‍वतंत्रता दिवस: विपक्ष पर सीएम योगी का वार, कहा- यूपी आज बीमारू राज्य नहीं है   

Shailendra Singh

लोकसभा चुनाव के बाद तय करेंगे पीएम का चेहरा: शरद यादव

mahesh yadav