#Meerut Breaking News featured यूपी राज्य

समूह क० ख० ग० की भर्ती विधिवत होगी, नही किया गया कोई बदलाव, विपक्ष कर रहा है भ्रमित: सुनील भराला

सुनील भराला

मेरठ: उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला ने आज मातृ सदन भराला स्थित आवास पर जनसुनवाई करते हुए दूरदराज से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं का निदान करते हुए अधिकारियों को मामलों के निस्तारण करने के निर्देश दिए।

श्री भराला ने कहा कि 2017 से भाजपा की सरकार मैं श्री माननीय आदित्यनाथ योगी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने सरकार का कामकाज संभालने के बाद राज्य की जनता के बीच में तथा पीड़ित ऐसा है गरीब लोगों की सहायता के लिए सभी को निर्देश है कि उनकी समस्याओं का निदान तत्काल होना चाहिए इसी प्रकार से लगातार जनसुनवाई में आ रही समस्याओं का निदान अधिकारी तत्काल निस्तारण करने में रुचि दिखाने चाहिए।

विपक्ष कर रहा है भ्रमित: सुनील भराला

श्री भराला ने कहा कुछ विरोधी दल के लोग तथा साजिशकर्ता अधिकारी सरकार की छवि खराब करने में लगे हुए हैं जिस पर विगत दिनों समूह क० ख० ग० की होने वाली भर्ती के संदर्भ में प्रदेश की जनता को विगत दिनों भ्रमित करने का कार्य किया था जिसकी पूरे राज्य में चर्चा हो रही थी की भर्ती संविदा पर 5 साल तक कर्मचारियों के लिए आचार संहिता बनाई जाएगी उसका खंडन करते हुए।

किसी को भ्रमित होने की नहीं है आवश्यकता: भराला

श्री भराला जी ने कहा किसी भी प्रकार की समूह कह के की भर्ती में कोई आचार संहिता नहीं लगाई गई है मूलते जिस प्रकार से भर्ती पहले होती थी इसी प्रकार से भर्ती होगी किसी के कहने में आने की व भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है श्री योगी जी की सरकार युवाओं का किसानों का गरीबों का विशेष ध्यान रखती है मात्र केवल विपक्ष छलावा की तरह दिग्भ्रमित करने का काम कर रहा है कोई मुद्दा है नहीं उनके पास जिसको लेकर के वह जनता में जा सके इसलिए माननीय योगी जी की सरकार को बदनाम करने की साजिश का एक हिस्सा है हमारे अधिकारी गरीबों की पीड़ित की समस्याओं का निस्तारण कर रहे हैं अगर कहीं शिकायत आती है इस संदर्भ में हमसे बताना चाहिए जनसुनवाई में यह सारी शिकायतों का निस्तारण हम हर 15 दिन में उसको मॉनिटरिंग करेंगे ।

सभी श्रमिकों के खाते में 1 हजार रुपये

श्री भराला ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में धूमधाम से मन रहा है गांव-गांव पोलिंग बूथ पर लोग उनकी प्रशंसनीय काम को लेकर के खुश होते हैं साथ में कुछ समस्याएं श्रम विभाग के द्वारा जो आई जिनके खातों में एक 1000 रूपए नहीं पहुंचे ऐसे मेरठ जनपद में 5000 अकाउंट श्रमिक बैंक के खाते गलत पाए गए थे उनके खाते में पैसा नहीं गया था जो श्रमिक के खाते में 1000 रूपए गया था वह वापस आ गया था उनके भी हम खाते ठीक कर रहे हैं हमारे अधिकारियों ने 3000 श्रमिकों के खाते ठीक कर दिए गए बाकी बचे दो हजार बैंक के अकाउंट खाते श्रमिकों के खातों में धनराशि एक 1000 रूपए आवंटन कर दी गई है किसी की कोई समस्या है तो वह श्रम कार्यालय में आकर के अपनी समस्या का निदान करा सकता है और कहीं बाधा आती है सीधे वह हमारे मोबाइल पर अपनी समस्या को बता सकता है उसका हम निदान तत्काल करेंगे।

Related posts

पत्नी से दबंगो ने की छेड़खानी, गैंगरेप कर वीडियो पहुंचायी इंटरनेट पर, चार गिरफ्तार

bharatkhabar

श्रीलंका को मिलेगा नया राष्‍ट्रपति, 20 जुलाई को लिया जायेगा फैसला, गोटाबाया को देना होगा इस्‍तीफा

Rahul

सिंगर वाणी जयराम घर में मिलीं मृत, 77 की उम्र में निधन

Rahul