Breaking News featured देश मध्यप्रदेश राज्य

दिवाली पर MP में आतिशबाज़ी पर रोक नहीं, सीएम ने किया एलान

shivraj singh दिवाली पर MP में आतिशबाज़ी पर रोक नहीं, सीएम ने किया एलान

दिवाली के दिन मध्यप्रदेश में पटाखों पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात का एलान किया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी कि राज्य में पटाखों पर बैन नहीं लगेगा लेकिन चीनी पटाखे नहीं जलाए जाएंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि मध्यप्रदेश खुशियों का प्रदेश है. यहां पर हम खुशियों पर कभी भी किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाते. प्रदेश में पटाखों पर कोई प्रतिबंध नहीं है. लेकिन चीनी पटाखों पर प्रतिबंध जरूर है. आप भगवान राम के अयोध्या लौटने की खुशी मनाएं, पटाखे जलाएं और धूम-धाम से दिवाली मनाएं.

1 दिवाली पर MP में आतिशबाज़ी पर रोक नहीं, सीएम ने किया एलान
सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट में ही जानकारी दी कि देवी-देवताओं के चित्र वाले पटाखे ना जलाएं. अपने ट्वीट में शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील की कि पटाखे जलाते वक्त इस बात का जरूर ध्यान रखिएगा कि किसी भी देवी-देवता के तस्वीर वाले पटाखे न बेचें और न खरीदें. उस पर पूर्णत प्रतिबंध है.

no ban on crckers in madhya pradesh
सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दिवाली के मौके पर छोटे-छोटे व्यापारी भाइयों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए मिट्टी से बने दीपक खरीदें, जितने भी स्थानीय उत्पाद हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जाए.

NGT का आदेश
देशभर में वायु प्रदूषण के चलते खराब हो रही हवा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने बड़ा फैसला लिया. एनजीटी ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखे की ब्रिकी-इस्तेमाल पर 30 नवंबर तक प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं, देश के अन्य राज्यों के लिए भी आदेश दिए हैं. एनजीटी ने अपने आदेश में कहा कि जिन शहरों में हवा की गुणवत्ता सही है, वहां केवल ग्रीन पटाखों को ब्रिकी और इस्तेमाल किया जा सकते हैं. इसके लिए सिर्फ 2 घंटे का समय दिया गया है.

Related posts

27 मार्च को बहराइच दौरे पर जाएंगे सीएम योगी, जानिए पूरा कार्यक्रम

Shailendra Singh

पाकिस्तान को घोषित किया जाए आतंकवादी देश: नायडू

bharatkhabar

डेविड वार्नर की वाइफ का टिकटॉक शौक, सोशल मीडिया पर हिट 

Rani Naqvi