featured Breaking News देश

National Law University ने जारी किया AILET आवेदन फाॅर्म, जानें क्या है परीक्षा की पूरी प्रक्रिया

WhatsApp Image 2021 01 24 at 12.27.46 PM National Law University ने जारी किया AILET आवेदन फाॅर्म, जानें क्या है परीक्षा की पूरी प्रक्रिया

नई दिल्ली। देश में सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र की तरफ पूरा ध्यान दिया जा रहा है। देश के हर कोने में पढ़ने वाले छात्रों के लिए काॅलेज खोले जा रहे है। जिससे छात्रों को शहर से भी दूर जाने की जरूर नहीं होगी। इसके साथ ही बता दें कि विश्वविद्यालयों द्वारा अनेक विषयों के लिए छात्रों को मौका दिया जा रहा है। इसी बता दें कि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीए दिल्ली ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) के लिए आवेदन फॉर्म जारी कर दिया है। इसके साथ ही अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट nludelhi.ac.in/home.aspx पर 20 मई 2021 तक कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हुई शुरू-

बता दें कि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) के लिए आवेदन फॉर्म जारी कर दिया है। ऐसे अभ्यर्थी जो बीए एलएलबी, एलएलएम और पीएचडी कोर्सों में दाखिला लेना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ऑल इंडिया लॉ प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 23 जनवरी 2021 से हो चुकी है। यह ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 मई 2021 तक चलेगी यानि 20 मई आवेदन की अंतिम तिथि है। इसके साथ ही 5 जून 2021 को परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। वहीं ऑल इंडिया लॉ की परीक्षा 20 जून को 10 बजे से लेकर 11 बजकर 30 मिनट तक होगी। इसके साथ ही ये भी बता दें कि इस बार बीए एलएलबी कोर्स में 110 सीटों पर और एलएलएम कोर्स में 70 सीटों पर अभ्यर्थियों का दाखिला किया जाएगा। यहीं यह भी बता दें कि प्रत्येक कोर्स में एनआरआई अभ्यर्थियों के दाखिले के लिए 10 अतिरिक्त सीटें रखी गई हैं।

जानें कितनी है ऑल इंडिया लॉ प्रवेश परीक्षा की फीस-

इसके साथ ही देशभर के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और कॉलेज में एडमिशन के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) आयोजित किया जाता है। इसके साथ ही बता दें कि CLAT -2021 का आयोजन कॉन्सोर्शियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज द्वारा करवाया जाता है। इस परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को 5 वर्षीय लॉ पाठ्यक्रम, एलएलएम और पीएचडी कोर्सों में एडमिशन दिया जाता है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की ऑल इंडिया लॉ प्रवेश परीक्षा की फीस जनरल, ओबीसी और कश्मीरी माईग्रेंट्स अभ्यर्थियों के लिए तीन हजार पचास रुपए जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए एक हजार पचास रुपए फीस तय की गई है।

Related posts

पेरिस में बनेगा फ्रांस का पहला शरणार्थी शिविर

bharatkhabar

पूर्व केंद्रीय मंत्री बोले, मोदी सरकार की पहचान झूठ बोलना और उसे फैलाना

Breaking News

JEE Advanced 2021 का रिजल्ट जारी, जयपुर के मृदुल अग्रवाल ने किया टॉप, जानिए कैसे चेक करें रिजल्ट

Neetu Rajbhar