Breaking News featured देश बिहार

नीतीश का रिएक्शन: सीट के अनुपात में मिलनी चाहिए मंत्रालय में जगह, भाजपा का ऑफर एक मंजूर नहीं

2016 9image 14 52 084992657nitishkumar ll नीतीश का रिएक्शन: सीट के अनुपात में मिलनी चाहिए मंत्रालय में जगह, भाजपा का ऑफर एक मंजूर नहीं

पटना। एनडीए के अहम सहयोगी जेडी (यू) के कोटे से मोदी सराकर में एक भी मंत्री नहीं है और इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है। जेडी(यू ) अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस मसले पर कहा है कि पार्टी को सरकार में सांकेतिक भागदारी करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरफ से मंत्रिपरिषद में एक सीट का ऑफर आया था, लेकिन जेडी (यू ) इससे सहमत नहीं। इसके साथ ही नीतीश ने यह भी स्पष्ट किया कि वह एनडीए के साथ मजबूती से बने रहेंगे।
‘सांकेतिक भागीदारी नहीं चाहिए, BJP के साथ बने रहेंगे’
प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद वापस पटना लौटे नीतीश ने कहा, ‘बीजेपी केवल सांकेतिक प्रतिनिधित्व देना चाह रही थी, लेकिन हमारी इसमें दिलचस्पी नहीं। हमने कुछ नहीं मांगा।’ एनडीए में बने रहने के सवाल पर नीतीश ने कहा कि हमें कुछ नहीं चाहिए, हम ऐसे ही सरकार के साथ हैं। लगातार दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मंत्रिपरिषद में 57 मंत्रियों को जगह मिली है।
‘सहयोगी दलों को 1-1 सीट का ऑफर दे रही थी बीजेपी’
नीतीश ने कहा, ‘बीजेपी ने हमें बताया कि नई सरकार में सभी एनडीए के घटक दलों को 1-1 सीट दे रहे हैं। उनकी बात से लगा कि एनडीए के घटक दलों और जेडीयू को सांकेतिक रूप से प्रतिनिधत्व देना चाहते हैं। बीजेपी के ऑफर पर जेडीयू की कोर टीम से बात की और निर्णय लिया कि केंद्र में सांकेतिक भागीदारी की कोई जरूरत नहीं है। भागीदारी सही अनुपात में होनी चाहिए।’

Related posts

सरकार और किसानों के बीच पांचवे दौर की वार्ता आज, किसानों ने 8 दिसंबर को किया भारत बंद का ऐलान

Trinath Mishra

मेरे काम से हर दिन कोई ना कोई होता है नाराज : पीएम मोदी

shipra saxena

करतारपुर कॉरिडोर ‘गुगली’ नहीं, इमरान खान ने डैमेज कंट्रोल की कोशिश की

Rani Naqvi