बिहार

नोटबंदी के फैसले पर नीतीश के समर्थन से बढ़ी महागठबंधन में खाई- सुशील मोदी

Sushil Modi said that Modi fulfill the dreams of Lohia नोटबंदी के फैसले पर नीतीश के समर्थन से बढ़ी महागठबंधन में खाई- सुशील मोदी

पटना।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को कहा कि नोटबंदी के लेकर जनता दल (युनाइटेड) बंट गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और जद (यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि वह नोटबंदी के पक्ष में हैं या विरोध में हैं।
sushil-modi
उन्होंने कहा, “एक ओर तो नीतीश कुमार नोटबंदी का स्वागत करते हैं और कालाधन के खात्मे के लिए इसे जरूरी कदम बताते हैं तो दूसरी ओर उनकी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद शरद यादव सहित उनके अन्य सांसद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ धरना में शामिल होकर नोटबंदी के निर्णय को वापस करने की मांग कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि क्या वे शरद यादव के बयानों से सहमत हैं।

नीतीश कुमार ने नोटबंदी की घोषणा के तत्काल बाद इस निर्णय का स्वागत किया था तथा केंद्र सरकार से बेनामी संपत्ति के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की थी। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, “नोटबंदी के निर्णय को वापस करने की मांग क्या जद (यू) के दोहरे चरित्र को नहीं दर्शा रहा? क्या ऐसे में अपनी पार्टी के सर्वेसर्वा होने के नाते नीतीश कुमार को यह स्पष्ट नहीं करना चाहिए कि वह और उनकी पार्टी नोटबंदी के समर्थन में हैं या विरोध में? क्या जदयू का यह दोहरापन उसके सैद्धांतिक दिवालियापन को उजागर नहीं कर रहा है?”

Related posts

लालू ने दिया था नीतीश सरकार गिराने का ऑफर: सुशील मोदी

Rani Naqvi

मॉब लिंचिंग से मुझे गहरा दु:ख लेकिन झारखण्ड को बदनाम न करो: प्रधानमंत्री मोदी

bharatkhabar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनआरसी और एनपीआर को लेकर दिया बड़ा बयान

Rani Naqvi