featured देश बिहार

नीतीश के फैसले पर जेडीयू में फूट, नाराज हुए अली अनवर

jdu, angry, ali anwar, party, nitish kumar, bjp, jdu, bihar cm

नई दिल्ली। बुधवार की शाम से बिहार में राजनीतिक घटनाक्रम इतनी तेजी से बदल रहा था जैसे मानो कोई सियासी सुनामी आई। और इस सियासी सुनामी के साथ नीतीश कुमार गुरुवार सुबह 10 बजे एक बार फिर से बिहार के सीएम बन जाएंगे। लेकिन जिस एनडीए के साथ मिलकर नीतीश बिहार में दोबारा सरकार बनाने जा रहे हैं उससे जेडीयू में फूट की शुरुआत हो गई जेडीयू से राज्यसभा सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता अली अनवर ने कहा कि भले ही नीतीश ने अपनी अंतरात्मा की आवाज पर बीजेपी से हाथ मिलाने का फैसला किया लेकिन मेरा जमीर एनडीए के साथ जाने की इजाजत नहीं देता।

jdu, angry, ali anwar, party, nitish kumar, bjp, jdu, bihar cm
Ali anwar

इतना ही नहीं अली अनवर ने कहा कि नीतीश की उन बातों को याद करें जिसके आधार पर हमने बीजेपी से अलग होने का फैसला किया था अली अनवर ने कहा अगर उन्हें अपनी बात कहने का मौका मिलेगा तो वे पार्टी के सामने अपनी बात रखेंगे उन्होंने कहा काफी दिनों से बीजेपी के साथ जाने की बात हो रही थी 23 जुलाई को नेशनल काउंसिल की बैठक होनी थी लेकिन उसे रद्द कर दिया गया अगर उस दिन बैठक होती तो मैं अपनी बात मंच पर रखता।

Related posts

Weather Update: दिल्ली में एक बार फिर बारिश ने बढ़ाई ठंड, कई राज्य में जारी है भारी बारिश का अलर्ट

Neetu Rajbhar

सीएम रावत आज करेंगे कंडोलिया पार्क का उद्घाटन, देंखें भव्य नजारा

Aman Sharma

आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों पर एक नजर, जानिए कौन सबसे आगे

Aditya Mishra