बिहार

15 दिसंबर से शुरू होगा नीतिश कुमार की निश्चय यात्रा का चौथा फेज

nitish kumar 15 दिसंबर से शुरू होगा नीतिश कुमार की निश्चय यात्रा का चौथा फेज

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की निश्चय यात्रा के दो दौरों का समापन हो चुका है। तीसरे चरण का दौरा भी जारी है, इसी बीच दौरे के चौथे चरण का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शेड्यूल के मुताबिक नीतिश कुमार 15 दिसबंर से अपनी चौथे फेज की यात्रा शुरू करेंगे। इस दौरान नीतिश सुपौल, मधेपुरा और सहरसा जिले की यात्रा करेंगे।

कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान नीतिश कुमार प्रदेश में धान खरीदारीकी समीक्षा कर लोगों को इस यात्रा के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही लोगों को राज्य सरकार की अन्य योजनाओं से रूबरू कराएंगे। इस दौरान नीतिश के समर्थक जनता से राज्य सरकार की योजनाओं में कमियों और उसमें क्या सुधार करने की आवश्यकता है इसके बारे में राय लेंगे।

nitish-kumar

नीतिश की निश्चय यात्रा के चौथे फेज के शेड्यूल पर एक नजर….

15 दिसंबर से शुरु होगी यात्रा

7 निश्चय की प्रगति की समीक्षा करेंगे

जन शिकायत निवारण

शराबबंदी पर लोगों की लेंगे राय

16 दिसंबर को मधेपुरा

17 दिसंबर को सहरसा मे होगी यात्रा

Related posts

बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 147 पहुंची

Shubham Gupta

भूमिहार मतदाताओं ने बढ़ाई बेगूसराय की मुश्किलें, गिरिराज सिंह-कन्हैया कुमार में नजदीकी मामला

bharatkhabar

जाने क्यों झारखंड में बीजेपी की हार से खुश हैं नीतीश कुमार

Rani Naqvi