नई दिल्ली। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। बता दें कि एनडीए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर विचार पर प्रस्ताव पारित किया जा सकता है। बता दें कि दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक होने जा रही है जिसमें कहा जा रहा है कि बीजेपी के साथ सीट शेयरिंग को लेकर भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में चर्चा हो सकती है क्योंकि जेडीयू सीटों का बड़ा हिस्सा पाना चाहती है।
आपको बता दें कि इसी सिलसिले में सभी की निगाहें जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी पर टिक गई हैं क्योंकि यह बैठक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच 12 जुलाई को प्रस्तावित मुलाकात से ठीक पहले हो रही है। फिलहाल एनडीए में बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन को लेकर बिहार में घमासान मचा हुआ है। हालांकि कहा जा रहा है कि अमिता शाह और नीतीश कुमार इस मामले को जल्द ही सुलक्षा लेगें।
ये भी पढ़ें: बिहारः नीतीश कुमार ने नीति आयोग की बैठक में मांगा बिहार के लिए का दर्जा विशेष राज्य
आपको बता दें कि जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव झा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि , ”2014 लोकसभा के नतीजे सिर्फ सीट शेयरिंग का आधार नहीं हो सकते क्योंकि जेडीयू किसी भी बड़े गठबंधन का हिस्सा नहीं थी और इसे अकेले लड़ी। इससे पहले जेडीयू ने 25 सीटों और बीजेपी ने 15 सीटों पर का चुनाव लड़ा था। हालांकि 2015 में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम सीट शेयरिंग के आधार हो सकते हैं, जिसमें जेडीयू ने आरजेडी के साथ चुनाव लड़ा और 71 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि बीजेपी 53 सीटों पर सिमट गई।”