featured देश बिहार राज्य

शराबबंदी कानून में संशोधन के मूड़ में नीतीश सरकार, आगामी सत्र में आ सकता है संशोधन प्रस्ताव  

NITISH KUMAR शराबबंदी कानून में संशोधन के मूड़ में नीतीश सरकार, आगामी सत्र में आ सकता है संशोधन प्रस्ताव  

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना में एक कार्यक्रम में कहा कि शराबबंदी कानून में संशोधन का प्रस्ताव आगामी मानसून सत्र में आ सकता है। इस संबंध में सर्वोच्च न्यायालय से अनुमति भी ले ली गयी है और इसके लिए अधिकारियों की एक कमेटी बनाई है। साथ ही उन्होंने कहा कि गृह विभाग और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की तरफ से इस पर काम किया जा रहा है। विधि विभाग की राय लेकर प्रस्ताव को अंतिम रूप देंगे।

NITISH KUMAR शराबबंदी कानून में संशोधन के मूड़ में नीतीश सरकार, आगामी सत्र में आ सकता है संशोधन प्रस्ताव  

‘हड़बड़ी में नहीं लेगें कोई फैसला’

बिहार में मानसून सत्र नजदीक आ रहा है। नीतीश ने यह भी कहा कि वह हड़बड़ी में कोई फैसला नहीं लेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे इस निर्णय के साथ कोई समझौता नहीं कर सकते हैं।

‘शराबबंदी फेल होने का गलत प्रचार कर रहे हैं लोग’

वहीं बेगूसराय में कल स्पिरिट पीने से 4 लोगों की मौत पर नीतीश ने कहा कि क्या ये पीने की चीज है साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी घटना कानून और नीति की विफलता नहीं है। इस दौरान नीतीश ने इशारों-2 में विपक्ष के ऊपर निशाना साधा है। कहा कि लोग शराबबंदी फेल होने का गलत प्रचार कर रहे हैं। कुछ ऐसे लोग हैं जो कि गलत कर रहे हैं। उन्हें शराब के दुष्प्रभावों को और ज्यादा प्रचार करने की जरूरत है।

इस दौरान सुशासन बाबू नीतीश कुमार ने कहा कि नीति आयोग की बैठक में कई सीएम ने मुझसे पूछा कि आखिर आपने शराबबंदी कैसे की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों से टीम बिहार में आने वाली है और वो ये देखेंगे कि हमने कैसे शराबबंदी को लागू किया है।

Related posts

सोनू सूद द्वारा मजदूरों की मदद करने पर सरकार पर भड़के बॉलीवुड सितारे, कहा-सराकर सोनू को फंड दे

Rani Naqvi

राजस्थान: युवती को व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट होना पड़ा महंगा, मिलने लगी धमकियां

Breaking News

यूपी डिफेंस कॉरिडोर का जल्द होगा शिलान्यास, जानिए क्या है पूरा प्लान

Aditya Mishra