Breaking News featured देश बिहार राज्य

18 घंटे की काउंटिंग के बाद एक बार फिर सीएम बने नीतीश, NDA को स्पष्ट बहुमत

nitish kumar 1 18 घंटे की काउंटिंग के बाद एक बार फिर सीएम बने नीतीश, NDA को स्पष्ट बहुमत

बिहार में कांटे की टक्कर के बीच नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने 243 में से 125 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा (122) पार कर लिया. राज्य में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. करीब 18 घंटे की काउंटिंग के बाद बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजों की तस्वीर साफ हो गई.

कब-कब नीतीश ने पहना मुख्यमंत्री का ताज
नीतीश कुमार बिहार के सीएम के तौर पर सातवीं बार शपथ लेंगे. सबसे पहले वह 03 मार्च 2000 को मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन बहुमत के अभाव में सात दिन में उनकी सरकार गिर गई. 24 नवंबर 2005 में दूसरी बार उनकी ताजपोशी हुई. 26 नवंबर 2010 में तीसरी बार मुख्यमंत्री बने. 2014 में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया लेकिन 22 फरवरी 2015 को चौथी बार मुख्यमंत्री बने. 20 नवंबर 2015 को पांचवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. फिर आरजेडी का साथ छोड़ा तो बीजेपी के साथ 27 जुलाई 2017 को छठी बार ताजपोशी हुई.

आज पीएम मोदी देंगे संदेश
इस बीच पीएम मोदी आज शाम 6 बजे बीजेपी हेडक्वॉर्टर पहुंचेंगे और बिहार चुनाव में जीत को लेकर कार्यकर्ताओं को संदेश देंगे. इस मौके पर बीजेपी के टॉप लीडर भी मौजूद रहेंगे.

पीएम मोदी ट्वीट कर दी बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीए की जीत के लिए ट्वीट कर जनता का आभार जताया है. शाह और नड्डा सहित तमाम भाजपा नेताओं ने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. भाजपा और एनडीए को इस चुनाव में मिली सफलता पर पीएम मोदी ने बिहार की जनता का आभार जताया है. साथ ही कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी है.

वहीं, अमित शाह ने भी जनता का आभार जताया. शाह ने ट्वीट किया- इन चुनावों में जनता ने जिस उत्साह से नरेंद्र मोदी जी और एनडीए की नीतियों में अपना समर्थन जताया वो सचमुच अद्भुत है. यह परिणाम न सिर्फ कोरोना के विरुद्ध मोदी सरकार की सफल लड़ाई में गरीब, मजदूर, किसान और युवाओं के विश्वास को दिखता है बल्कि देश को गुमराह करने वालों के लिए सबक भी है.

उन्होंने लिखा- बिहार में विकास, प्रगति और सुशासन को पुनः चुनने के लिए प्रदेश के सभी भाइयों-बहनों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं. मैं विशेषकर बिहार के युवाओं और महिलाओं को साधुवाद देता हूं जिन्होंने बिहार में सुरक्षा और उज्ज्वल भविष्य को चुनकर एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई.

पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया- इस जनादेश के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं. उनके नेतृत्व में भारत वास्तव में वैश्विक शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित होगा जहां समृद्धि, सुरक्षा और सबके लिए आगे बढ़ने के समान अवसर होंगे.

Related posts

2007 हैदराबाद बम धमाका मामले में कोर्ट ने दो आरोपियों को ठहराया दोषी,दो आरोपी बरी

rituraj

राहुल गांधी के हाथ वाले बयान पर भाजपा ने CEC में की शिकायत

shipra saxena

सहारनपुरः डेढ़ साल बाद खुलेगा दारुल उलूम देवबंद, 1 सितंबर से शुरू होगी कक्षाएं

Shailendra Singh