बिहार featured राज्य

सुशील मोदी के बेटे की शादी में पास-पास रहे लालू-नीतीश, नहीं की एक दूसरे से बात

lalu-nitish

पटना। राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बड़े बेटे उत्कर्ष की बीते रविवार को पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में बड़े ही शांत तरीके से संपन्न हुई। शादी में वर-वधू को आशीर्वाद देने राजद सुप्रीमो और सुशील मोदी के बड़े राजनीतिक विरोधी माने जाने वाले लालू प्रसाद यादव पहुंचे और उपमुख्यमंत्री के बहू को आर्शीवाद दिया। वहीं शादी में नीतीश कुमार भी मौजूद थे। लालू और नीतीश के बीच ज्यादा फासला नहीं था लेकिन फिर भा दोनो ने एक दूसरे से बात नहीं की।

lalu-nitish
lalu-nitish

बता दें कि शादी में शरीक होने से पहले यादव ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शादियों में सियासत नहीं होनी चाहिए, सुशील मोदी भी मेरी बेटियों की शादी में शामिल हुए हैं। मुझे सुशील मोदी के बेटे की शादी में जाने का न्योता मिला है और मैं इस शादी में वर-वधू को आशीर्वाद देने जाऊंगा। पटना में हुए ये शादी कई मायने में अलग है, क्योंकि ये दहेज मुक्त होने के साथ-साथ दिखावे और तड़क-भड़ से से भी दूर है। इस लिए भी यह शादी चर्चा में है।

वहीं इस शादी को लेकर लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने कुछ दिनों पहले इस शादी में हंगामा करने की धमकी उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को दी थी। इसके बाद मोदी ने विवाह स्थल बदल दिया जिसे तेजप्रताप की ओर से दिये गये धमकी से जोड़कर देखा जाने लगा था। इसके बाद ऐसा लगा था कि लालू इस शादी में शामिल नहीं होंगे।

Related posts

928 रेटिंग पर पहुंचे कोहली, स्टीव स्मिथ के करीब

Trinath Mishra

स्टिंग में दावा-भारत के टैस्ट मैचों में हुई थी फिक्सिंग, 5 खिलाडी भी शामिल

rituraj

परीक्षा में फेल होने पर 12वीं की छात्रा ने की खुदकुशी

Srishti vishwakarma