featured देश

राजधानी दिल्ली में ऑड-ईवन पॉलिसी को लागू किए जाने के फैसले पर नितीन गडकरी ने जताई असहमति

TH12GADKARI 1 1 राजधानी दिल्ली में ऑड-ईवन पॉलिसी को लागू किए जाने के फैसले पर नितीन गडकरी ने जताई असहमति

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में ऑड-ईवन पॉलिसी को लागू किए जाने के फैसले पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने असहमति जताई है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सड़कों पर निजी वाहनों के चलने को लेकर 4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन पॉलिसी लागू करने का ऐलान किया है। इस पर असहमति जताते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘मैं नहीं मानता कि इसकी जरूरत थी। हमने जो रिंग रोड बनाया है, उससे शहर के प्रदूषण में बड़ी कमी आई है। अगले 2 सालों में हमारी स्कीमों से दिल्ली प्रदूषण से मुक्त हो जाएगी।

बता दें कि केंद्र सरकार ने हरियाणा और राजस्थान से उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों को आने-जाने वाले वाहनों को दिल्ली से परे रखने के लिए ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का निर्माण किया है। केंद्रीय परिवहन मंत्री ने प्रदूषण कम करने के लिए ऑड-ईवन लागू करने पर इसी निर्माण कार्य का हवाला देते हुए कहा कि इसकी जरूरत नहीं है। इससे ऐसे वाहन दिल्ली नहीं आते, जिन्हें अब तक दूसरे राज्यों के सफर के लिए दिल्ली होकर जाना पड़ता था।

वहीं दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने AAP सरकार पर निशाना साधा है। सीएम अरविंद केजरीवाल के ऐलान के बाद उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब प्रदूषण कम हो रहा है तो ऑड-ईवन लागू करने की क्या जरूरत है। यह एक बेहद सख्त कदम है, जिसे सिर्फ इमर्जेंसी में लगाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल को लोगों को परेशान करने में मजा आता है। इस समय ऑड-ईवन लागू करने की घोषणा करना केवल एक चुनावी स्टंट है। पेरिफेरल रोड बनाने के लिए जो 486 करोड़ रुपये दिल्ली सरकार को देने थे, वो तो दिए नहीं और प्रदूषण कम हुआ तो उसका श्रेय लेने आ गए।’

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने सवाल किया, ‘जो इलेक्ट्रिक बसें आनी थीं, वो कहां हैं। इन्होंने (CM केजरीवाल) 4.5 साल तो कुछ किया नहीं, अब चुनाव आ रहे हैं, तो स्टंटबाजी कर रहे हैं। एक तरफ विज्ञापन देकर कह रहे हैं कि प्रदूषण कम हो रहा है, दूसरी तरफ ऑड ईवन लागू करने की बात कह रहे हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में 4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन पॉलिसी को लागू करने का ऐलान किया है। इसके अलावा प्रदूषण से मुक्ति के लिए 7 सूत्रीय ऐक्शन प्लान का भी ऐलान किया है। यही नहीं सीएम केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से पटाखा मुक्त दिवाली मनाने की भी अपील की। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में तीसरी बार ऑड-ईवन लागू किए जाने पर कहा कि प्रदूषण पर नियंत्रण के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने दीपावली के बाद हर साल बढ़ने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए 7 पॉइंट का ऐक्शन प्लान तैयार किया है। इसमें से एक ऑड-ईवन पॉलिसी भी शामिल है। सरकार ने कहा है कि नियम को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है।

साथ ही दिल्ली में एक बार फिर ऑड-ईवन सिस्टम लागू होने जा रहा है, जो 4 नवंबर से 15 नवंबर तक के लिए होगा। सड़कों पर गाड़ियां इसी नियम के तहत चलेंगी। योजना के तहत ईवन दिन ऐसे वाहन चलेंगे जिनकी नंबर प्लेट के नंबरों की आखिरी संख्या ईवन होगी। अगले दिन वह वाहन चलेंगे जिनकी नंबर प्लेट के नंबरों की आखिरी संख्या ऑड होगी। ऑड नंबर की गाड़ियां 5, 7, 11, 13, 15 तारीख को चलेंगी जबकि ईवन नंबर की गाड़ियां 4, 6, 8, 12, 14 तारीख को चलेंगी।

Related posts

मेरठ में नकली नोटो के साथ दबोचे गये तीन लोग..

Mamta Gautam

BJP की 2 दिवसीय कार्यकारिणी बैठक शुरु, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

shipra saxena

कानपुरः रेमडेसिविर इंजेक्शन घोटाले में बड़ी कार्रवाई, हैलेट अस्पातल के 50 कर्मी बर्खास्त

Shailendra Singh