खेल

निशिकोरी को हराकर जोकोविच ने जीता रोजर्स कप खिताब

jokowich निशिकोरी को हराकर जोकोविच ने जीता रोजर्स कप खिताब

टोरंटो। विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त पुरुष टेनिस स्टार सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने जापान के केई निशिकोरी को हराते हुए रोजर्स कप खिताब जीत लिया है। जोकोविच ने रविवार को हुए खिताबी मुकाबले में निशिकोरी को 6-3, 7-5 से हराया। यह उनके करियर का 30वां एटीपी खिताब है।

jokowich

जोकोविच ने अब तक सबसे अधिक एटीपी खिताब जीते हैं। स्पेन के राफेल नडाल ने 28 और और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने 24 बार एटीपी खिताब पर कब्जा किया है। इस खिताब के साथ जोकोविच को पुरस्कार के तौर पर 782,525 डॉलर और 1000 एटीपी अंक मिले।

जोकोविक ने इन अंकों के साथ एटीपी तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की है। वह लगातार 102 हफ्तों से शीर्ष पर विराजमान हैं। इस दौरान जोकोविच ने नौ में से छह ग्रैंड स्लैम जीते हैं और 15 में से 14 एटीवी 1000 आयोजनों के फाइनल में पहुंचे हैं। इनमें से 11 में उनकी खिताबी जीत हुई है।

रोजर्स कप में यह जोकोविच की चौथी खिताबी जीत है। वह कुल पांच बार फाइनल में पहुंचे हैं। चेक गणराज्य के पूर्व दिग्ग्ज इवान लेंडल ने सबसे अधिक छह बार रोजर्स कप पर कब्जा किया है।

 

Related posts

गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ: वेटलिफ्टिंग में चानू ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड,

lucknow bureua

टी-20 मैच में भारत ने दी ऑस्ट्रेलिया को पटखनी, 9 विकेट से दर्ज की जीत

Breaking News

लड़खड़ा कर संभली टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को दिया 282 रनों का लक्ष्य

piyush shukla