featured देश

मुंबई में निसर्ग तूफान ने मचाई जमकर तबाही, तीन लोगों की हुई मौत

cyclone nisarga.jpg 2 मुंबई में निसर्ग तूफान ने मचाई जमकर तबाही, तीन लोगों की हुई मौत

महाराष्ट्र में पहले कोरोना ने तबाही मचाई और अब निसर्ग तूफान ने महाराष्ट्र को हिलाकर रख दिया है। बुधवार को इस चक्रवाती तूफान ने जमकर तबाही मचाई।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में पहले कोरोना ने तबाही मचाई और अब निसर्ग तूफान ने महाराष्ट्र को हिलाकर रख दिया है। बुधवार को इस चक्रवाती तूफान ने जमकर तबाही मचाई। अलीबाग में तूफान टकराया था। तीन घंटे तक ये तूफान वहां तबाही मचाता रहा तीन घंटे के बाद तूफान शांत हुआ तो तबतक वहां काफी उधल-पूधल मच चुकी थी पुलिस की माने तो तूफान से अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है। इसमें दो मौतें पुणे और एक मौत रायगढ़ जिले में हुई है।

बता दें कि अलीबाग में टकराने के वक्त निसर्ग की रफ्तार 110 किमी प्रति घंटा थी। लेकिन जैसे-जैसे तूफान आगे बढ़ता गया, उसकी रफ्तार कम हो गई। मुंबई में तूफान की रफ्तार 25 किमी प्रति घंटा रही।

cyclone nisarga 1 मुंबई में निसर्ग तूफान ने मचाई जमकर तबाही, तीन लोगों की हुई मौत

वहीं निसर्ग ने भले ही मुंबई में तबाही नहीं मचाई, लेकिन महाराष्ट्र के पालघर और रायगढ़ जिले में जबरदस्त कहर बरपाया है। तेज हवाओं, भारी बारिश के कारण कुछ जगहों पर छतों पर लगाए गए टिन की छतें उड़ गईं। पेड़ और बिजली के खंभे भी उखड़ गए। समुद्र में 6-8 फीट लहरें उठ रही थी।

https://www.bharatkhabar.com/navjot-singh-sidhu-can-join-aap/

रायगढ़ में निसर्ग तूफान से बचने के लिए घर जाते हुए एक 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। उस पर बिजली ट्रांसफार्मर गिर गया था। वहीं, पुणे में हुए अलग-अलग हादसों में एक 65 वर्षीय महिला और एक 52 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोगों और अधिकारियों की तत्परता ने तूफान के नुकसान को कम कर दिया।

सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन सभी को धन्यवाद, जिन्होंने निसर्ग चक्रवात का सामना किया, वह भी उस समय जब महाराष्ट्र कोरोना से जूझ रहा है। हम सभी ने निसर्ग तूफान से होने वाले नुकसान को कम किया। लोगों और प्रशासन ने कड़ी मेहनत की और तूफान की रफ्तार कम हो गई।

Related posts

नकली उत्‍पादों की बिक्री के बारे में प्राप्‍त हो रही हैं शिकायतें-राज्‍यमंत्री सी.आर.चौधरी

mahesh yadav

आतंक मुक्त माहौल में पाकिस्तान के साथ वार्ता करेगा भारत

bharatkhabar

रानीखेत: इस गांव के लोग नहीं देंगे 2022 के विधानसभा चुनाव में वोट! जानें वजह…

pratiyush chaubey