Breaking News featured देश

संजय की पत्नी गीता ने पीएम मोदी को लिखा खत, कहा असुरक्षित है परिवार

Nirupams wife Geeta writes a letter to PM Modi says my family is unsafe संजय की पत्नी गीता ने पीएम मोदी को लिखा खत, कहा असुरक्षित है परिवार

नई दिल्ली। भारत के द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जी बताने वाले संजय निरुपम अब अपने बयान के चलते खुद ही मुसीबतों में फंसते नजर आ रहें हैं। संजय निरुपम ने शुक्रवार को दावा किया था कि उनके बयान को लेकर गैंगस्टर रवि पुजारी  ने धमकी भरा कॉल किया है और सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए गए बयान पर सार्वजनिक रुप से मांफी मांगने को कहा है। इसी क्रम में अब उनकी पत्नी गीता निरुपम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए लिखा कि वो भारत में बहुत असुरक्षित महसूस कर रही हैं इसलिए उनके परिवार की सुरक्षा पर ध्यान दिया जाए।

nirupams-wife-geeta-writes-a-letter-to-pm-modi-says-my-family-is-unsafe

इसके साथ ही गीता निरुपम ने अपने पत्र में लिखा, हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं, जहां अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हर भारतीय का बुनियादी और जन्मसिद्ध अधिकार है। हाँ, मेरे पति ने जो कुछ भी कहा वो उनका विचार है जिस पर आसानी से बातचीत की जा सकती है या फिर बहस की जा सकती है किसी भी अन्य भारतीय की तरह। जब किरन रॉव ने कहा था कि वो इस देश में अब सुरक्षित महसूस नहीं कर रही तब बहुत से लोगों को काफी दुख हुआ था। सभी “सम्मान” व्यक्तियों / हस्तियाँ / राजनीतिक नेताओं / बुद्धिजीवियों, जो अपमानित महसूस किया उनके लिए मेरे मन में सम्मान है जिन्हें अपमानित महसूस हुआ। लेकिन आज मैं भी यही कहना चाहती हूं कि मैं भी इस देश में असुरक्षित महसूस कर रही हूं।

 

बता दें कि सर्जिकल स्ट्राइक पर बयानबाजी करने के बाद संजय ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उन्हें सुबह 11 बजे के लगभग एक विदेशी नंबर से फोन आया और धमकी दी गई जिसके बाद उन्होंने पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है। गौरतलब है कि 4 अक्टूबर को कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने भारतीय वायुसेना द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक को ‘फर्जी’करार देते हुए कहा था कि भारतीय जनता पार्टी इससे राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रही है।

Related posts

ऋषिकेश पहुंचे केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद

Srishti vishwakarma

मिशन 2022- भाजपा के इस अभियान से चुनाव में बदलेगी कहानी, जानिए कैसे

Aditya Mishra

सरकारी खर्च पर RSS कार्यकर्ताओं की फौज तैयार कर रही भाजपा- अखिलेश यादव

mahesh yadav