Breaking News featured देश यूपी

निरर्मोही अखाड़ा ने सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार की मांग का विरोध जताया

supreme court india निरर्मोही अखाड़ा ने सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार की मांग का विरोध जताया

नई दिल्ली। अयोध्या मामले के वादियों में से एक निर्मोही अखाड़े ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय का रुख कर केंद्र की उस याचिका का विरोध किया जिसमें विवादित राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद स्थान के आसपास 67।390 एकड़ ‘अविवादित’अधिग्रहित भूमि को मूल मालिकों को लौटाने की अपील की गई है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 2010 में फैसला दिया था कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद स्थल पर 2।77 एकड़ विवादित भूमि तीन बराबर हिस्सों में बांटी जाएगी और उसे निर्मोही अखाड़ा, सुन्नी वक्फ बोर्ड और राम लल्ला को दिया जाएगा। निर्मोही अखाड़े ने अपनी नयी अर्जी में केंद्र की याचिका का विरोध किया है जिसमें उसने उच्चतम न्यायालय के 2003 के फैसले में संशोधन की अपील की है। 2003 के फैसले में अयोध्या में विवादित राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद स्थल के आसपास 67।390 एकड़ ‘‘अविवादित’अधिग्रहित जमीन मूल मालिकों को लौटने की अनुमति दी गई है। याचिका में कहा गया है कि केंद्र ने राम जन्मभूमि न्यास को अधिग्रहित भूमि लौटने का प्रस्ताव दिया है और अधिग्रहित जमीन पर कई मंदिर हैं। अगर जमीन किसी एक पक्ष को दी गई तो इससे उनके अधिकार प्रभावित होंगे। उच्चतम न्यायालय ने हाल ही में इस भूमि विवाद का मैत्रीपूर्ण हल निकालने के लिए मध्यस्थतों को नियुक्त किया था।

Related posts

अफगानिस्तान: राष्ट्रपति अशरफ गनी के राष्ट्र संबोधन के दौरान रॉकेट से हमला

rituraj

सुप्रीम कोर्ट ने फिर लगाई किसान महापंचायत को फटकार, कहा- कानूनों पर रोक तो फिर क्यों हो रहा विरोध, लखीमपुर जैसी घटना की जिम्मेदारी कोई नहीं लेता

Saurabh

Petrol Diesel Price: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर के रेट

Rahul