Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

निर्मला सीतारमण ने रचा इतिहास, बनीं बजट पेश करने वाली भारत की दूसरी महिला

nirmala sitaraman निर्मला सीतारमण ने रचा इतिहास, बनीं बजट पेश करने वाली भारत की दूसरी महिला

नई दिल्ली। भारत की वित्त मंत्री ने बजट पेश किया और इसके साथ ही वो भारत के इतिहास में दूसरी ऐसी महिला बन गईं जिन्होंने बजट पेश किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2019-20 के बजट प्रस्ताव को मंजूरी दी।

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को केंद्रीय बजट की प्रति भी सौंपी। सीतारमण ने भूरे रंग के ब्रिफकेस की परंपरा से आगे बढ़ते हुए लाल रंग का पार्सलनुमा बैग लिया हुआ था, जिसके ऊपर राष्ट्रीय चिह्न है। सीतारमण से पहले , पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी केंद्रीय बजट पेश करने वाली अब तक की और एकमात्र महिला थीं। 1970 में गांधी ने वित्त वर्ष 1970-71 का बजट पेश किया था। बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्पष्ट तौर पर कहा कि मोदी सरकार का फोकस बिंदू गांव, गरीब और किसान है।

वित्त मंत्री ने इस प्रकार दिए अपने वक्तव्य:

  • बजट के दौरान उन्होंने कहा कि गांवों को बाजार से जोड़ने वाली सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए पीएम ग्राम सड़क योजना का तीसरा फेज शुरू होगा। किसानों के लिए उन्होंने कहा कि अन्नदाता को ऊजार्दाता बनाने के लिए कई योजनाएं चलायेंगे।
  • कृषि से संबधित ग्रामीण उद्योग में 75 हजार नये उद्यमी तैयार करने की योजना। इलेक्ट्रोनिक जरुरतों को पूरा करने के कोष के लिए एक स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना की जाएगी। 97 प्रतिशत गाँवों को बारह-मासी सड़क से जोड़ा गया, शेष गांवों को इसी साल जोड़ने का लक्ष्य रखा है। महात्मा गांधी की 15० वीं जयंती पर अंत्योदय हमारा लक्ष्य।
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 1.5 करोड़ मकान बने, 2019-20 से 2021-22 के बीच 1.95 करोड़ मकान बनाने का लक्ष्य। 2022 तक हर ग्रामीण को गैस और बिजली का कनैक्शन। बुनियादी ढ़ांचे को प्रोत्साहन देने के लिए क्रेडिट गारंटी एन्हांसमेंट कापोर्रेशन की स्थापना की जाएगी।

Related posts

यूपी में बिजली हो सकती है महंगी, 18 से 23% बढ़ेंगे दाम, विद्युत नियामक आयोग को भेजा प्रस्ताव

Rahul

शादी को लेकर परणीति का खुलासा, जीजू निक के जूते चुराने के लिए हैं तैयार

mohini kushwaha

भारत को मिलेगी कोरोना की तीसरी वैक्सीन, रूस की वैक्सीन को मिली मंजूरी

pratiyush chaubey