featured देश राज्य

आतंकियों को हर हाल में जवाब देने के लिए तैयार भारतीय सेना: निर्मला सीतारमण

nirmala sitharaman indian army

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय सेना किसी भी हालातों से निपटने के लिए तैयार है। रक्षा मंत्री ने ये बात एक दिन के बाड़मेर दौरे पर पश्चिम सीमा के उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन पर कही उन्होंने कहा कि पाक और चीन में ये चुनना सही नहीं होगा कि किस देश से भारत को ज्य़ादा खतरा है। आगे उनका कहना है कि मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि खतरा किसी से भी भारतीय सेना हर हालातों में निपटने के लिए तैयार है। साथ ही रक्षा मंत्री ने थल सेना प्रमुख के हालिया बयान पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा कि वो युद्ध को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगी। जिसमें उन्होंने देश को दोनों मोर्चो- पाकिस्तान और चीन से युद्ध के लिए तैयार रहने की बात कही है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि सैन्य तैयारियों में कोई कमी नहीं रहे। साथ ही भारतीय सेना को और ज्यादा मजबूती प्रदान करने की दिशा में हरसंभव कदम उठाए जायेंगे।

nirmala sitharaman indian army
nirmala sitharaman indian army

बता दें कि रक्षा मंत्री ने कैग की रिपोर्ट के खारिज करते हुए कहा कि यह गलत तथ्य है। इस पर चर्चा करना बेकार है। जिसमें सेना के पास युद्ध करने के लिए गोलाबारूद होने की बात कही गई थी। सीतारमण का कहना है कि रक्षामंत्री का पद संभालने के बाद उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से बात की है। उन्होंने कहा कि सेना के लिए हथियारों और संसाधनों की खरीद एक सामान्य प्रक्रिया है। उनका कहना है कि भारतीय सेना के पास हथियारों की कोई कमी नहीं है।

वहीं सातीरमण का कहना है कि हमारे लिए सैन्य तैयारी सबसे पहले है और इसी तैयारी को लेकर रक्षा मंत्री ने विशेषज्ञों से कई दौर की मुलाकात की इसके बाद वो सुरक्षा सलहकार अजीत डोभाज और प्रधानमंत्री से भी मिली। उन्होंने कहा कि सैन्य तैयारी हमारी पहली प्रथामिकता रहेगी और सैनिको को किसी भी तरह की हथियार या संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सैन्य जरूरतों और अन्य जरूरी निर्णयों के लिए वे प्रतिदिन दस बजे तीनों सेना प्रमुखों के साथ मुलकात करेगी। उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन की तारीफ करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि इस वायुसेना स्टेशन ने देश को कई मौके पर जीत दिलाई है और इतिहास बहुत ही गौरवशाली रहा है। उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन की जरूरतों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जायेगा।

Related posts

PM Modi In Kanpur: निराला निगम मैदान में जनसभा को पीएम मोदी ने किया संबोधित, विपक्ष पर जमकर बोला हमला

Neetu Rajbhar

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट, सेंसेक्स में 345 अंक फिसला, निफ्टी में गिरावट

Rahul

UP News: यूपी पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी, 13 IAS व 12 PPS का ट्रांसफर

Rahul