featured बिज़नेस

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पद संभाल सकते हैं केवी कामथ, जाने कौन है ये शख्स

kv kamath वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पद संभाल सकते हैं केवी कामथ, जाने कौन है ये शख्स

इस वक्त देश में कोरोना का संकट मंडरा रहा है और राजनीति में एक अलग ही उथल-पुथल मची हुई है।

नई दिल्ली। इस वक्त देश में कोरोना का संकट मंडरा रहा है और राजनीति में एक अलग ही उथल-पुथल मची हुई है। राजनीति गलियारों और कारोबारी जगत को लेकर सोशल मीडिया पर एक अलग ही बहस चल रही है। राजनीति को लेकर एक चीज इस वक्त ज्यादा ही सोशल मीडिया पर छाई हुई है। वो है वित्त मंत्री का पद जी हां कयास लगाएं जा रहे हैं कि निर्मला सीतारमण की जगह प्रख्यात बैंकर केवी कामथ वित्त मंत्री पद संभाल सकते हैं। ट्विटर पर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं जिनमें ये जिक्र किया जा रहा है कि जल्द ही केवी कामथ निर्मला सीतारमण की जगह ले सकते हैं।  हालांकि इस खबर को लेकर कुछ ट्विट ऐसे भी हैं जिसमें ये कहा जा रहा है कि महज अफवाह है, सच नहीं।

बता दें कि केवी कामथ नेशनल डेवलपमेंट बैंक के अध्यक्ष थे जिसका पद उन्होंने कुछ दिन पहले ही छोड़ा है। वहीं कामथ ब्रिक्स के पांच सदस्य देशों के नेतृत्व से भी जुड़े थे। इसके बाद ये अटकलें लगाई जाने लगी कि मोदी सरकरा जल्द ही कामथ को अपनी सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। चुकि वो बैंकिंग क्षेत्र में अच्छा ज्ञान रखते हैं तो इस लिए अटकलें ये भी है कि वो निर्मला सीतारमण की जगह ले सकते हैं।

https://www.bharatkhabar.com/china-hatched-a-conspiracy-like-kargil/

वहीं बता दें कि मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल चल रहा है और मोदी सरकार अर्थव्यवस्था के मामले में फेल रही है। जिसके चलते देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था को लेकर विपक्ष हमेशा मोदी सरकार पर हमलावार रहता है। ऐसे में मोदी सरकार की पहली प्राथमिकता इस वक्त देश की आर्थिक व्यवस्था को दूरूस्त करना बनी हुई है और होनी भी चाहिए क्योंकि इस वक्त जेसी देश की आर्थिक व्यवस्था बनी हुई है शायद किसी भी वक्त में ऐसी नहीं रही। लगातार देश की गिरती जीडीपी ग्रोथ को बढ़ाने के लिए सरकार इंडस्ट्री के तजुर्बेकार लोगों की मदद चाहती है।

जाने कौन है केवी कामथ

केवी कामथ की गिनती देश के बड़े बैंकरों में की जाती है। इन्होंने कुछ वक्त पहले ही नेशनल डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) के अध्यक्ष का पद छोड़ा है। कामथ को स्क्रैच से बहुपक्षीय कर्ज देने वाली संस्था का निर्माण करने का श्रय दिया जाता है। इतना ही नहीं 72 साल के कामथ इंफोसिस के चेयरमैन भी रह चुके हैं। कामथ ने अपने करियर की शुरूआत 1971 में ICICI फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन से की थी। जिसके बाद इसी संस्था ने ICICI बैंक की स्थापना की। जिसके बाद 2002 में इस बैंक का विलय कर दिया गया। उसके बाद कामथ ने इस बैंक के  मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ के पद से 2009 में रिटायरमेंट ले लिया।

Related posts

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर पहले दिल्ली दौरे पर रवाना, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

Rani Naqvi

Uttarakhand: हल्द्वानी में युवती ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

Rahul

गैंगस्टर सुनील राठी ने की डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या! सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

Ankit Tripathi