Breaking News देश बिहार मनोरंजन

निरहुआ बोले: मनोरंजन और शिक्षा के लिए समर्पित होगा ‘जादूज मिनी थियेटर’

DINESHLALA निरहुआ बोले: मनोरंजन और शिक्षा के लिए समर्पित होगा ‘जादूज मिनी थियेटर’

पटना। भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’का कहना है कि जादूज मिनी थियेटर के जरिये न सिर्फ सिनेमा के क्षेत्र में नयी क्रांति आयेगी बल्कि इसके जरिये शिक्षा को भी जोड़ा जायेगा। निरहुआ ने बिहार में मिनी थियेटर ‘जादूज’ निरहुआ के लाँच के अवसर पर संवाददाताओं से कहा कि जादूज मिनी थियेटर का निर्माण मनोरंजन के साथ ही शिक्षा के उद्देश्य से भी किया जायेगा।

उन्होंने कहा बिहार ही नहीं पूरे देश भर में थियेटर की कमी है, जो थियेटर हैं, वे बहुत बड़े और महंगे हैं और आम जनता की पहुंच से काफी दूर हैं। आम लोगों की परेशानी को देखते हुये हम लोग मिनी थियेटर का निर्माण करने जा रहे हैं। हम लोग बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के हर तहसील में एक मिनी थियेटर का निर्माण कर रहे हैं। जो 800 से 1000 स्क्वायर फीट के दायरे में बनेगा जिसमें 70 से 80 के लगभग दर्शकों की क्षमता होगी।

निरहुआ ने बताया कि बिहार की जनसंख्या नौ करोड़ के लगभग है और यहां करीब 100 थियेटर हैं जबकि आंध्र प्रदेश की जनसंख्या पांच करोड़ के लगभग है और वहां दो हजार से अधिक थियेटर हैं। जब उन्होंने इस बारे में जादूज के प्रबंध निदेशक राहुल नेहरा से बातचीत की, तब हमने यह किया कि बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में मिनी थियेटर खोले जाने की जरूरत है। हमने इस बारे में सिंगल थियेटर के मालिक से भी बातचीत की और उन्हें यह कान्सेप्ट अच्छा लगा और उन्होंने कहा कि इस पर काम किया जा सकता है। हर तहसील में एक सिनेमा की परिकल्पना के साथ उतरी ‘जादूज’ का सपना उत्तर प्रदेश और मध्य भारत में सिनेमा के परिदृश्य को ‘अगली पीढ़ी के मिनी-थियेटरों’ के निर्माण से बदलने का है।

Related posts

देशभर में मनाया जा रहा बक़रीद का त्योहार, लोगों ने जामा मस्जिद में ऐसे अदा की नमाज

Rani Naqvi

आईपीएस अधिकारी भी दहेज के लिए करता था पत्नी को परेशान, रिपोर्ट दर्ज

bharatkhabar

…मोदी अंकल मेरी बस नहीं आई तो मैं स्कूल कैसे जाऊंगा !

bharatkhabar