देश Breaking News

NIRF 2017: आईआईएससी बेंगलुरु, दिल्ली का मिरांडा हाउस को मिला पहला स्थान

nirf NIRF 2017: आईआईएससी बेंगलुरु, दिल्ली का मिरांडा हाउस को मिला पहला स्थान

नई दिल्ली। मोदी सरकार की शिक्षा में गुणात्मक सुधार की पहल के तहत दूसरे वर्ष भी शिक्षण संस्थानों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए ‘इंडिया रैंकिंग्स-2017’ में स्थान दिया गया है। इसमें बेंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज (आईआईएससी) को विश्वविद्यालय और ओवर आल श्रेणियों में प्रथम दिया गया है, जबकि कॉलेज और फॉर्मेसी श्रेणियों में दिल्ली ने बाजी मारी है। कॉलेज की श्रेणी में मिरांडा हाउस और फॉर्मेसी श्रेणी में जामिया हमदर्द को अव्वल स्थान मिला है। देश विरोधी नारेबाजी के लिए चर्चा में रहे दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालयों की सूची में दूसरा और कोलकाता के जाधवपुर विश्वविद्यालय को पांचवां स्थान मिला है।

nirf NIRF 2017: आईआईएससी बेंगलुरु, दिल्ली का मिरांडा हाउस को मिला पहला स्थान

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सोमवार को शिक्षण संस्थानों की श्रेणीवार रैकिंग जारी की। इसमें विश्वविद्यालों की श्रेणी में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय को तीसरा स्थान, कोलकाता स्थित जाधवपुर विश्वविद्यालय को पांचवा स्थान मिला है। कॉलेजों के इस पहले आकलन में चेन्नई का लोयला कॉलेज दूसरे और दिल्ली का श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स तीसरे स्थान पर रहा है। इसके तहत इंजीनियरिंग संस्थानों में मद्रास स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जबकि फॉर्मेसी संस्थानों में जामिया हमदर्द अव्वल रहे हैं। वहीं, प्रबंधन संस्थानों में अहमदाबाद स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान को पहला स्थान मिला है।

कॉलेजों की श्रेणी में जिन 100 कॉलेजों को शमिल किया गया है उनमें पहले 10 स्थानों में 6 दिल्ली को मिले हैं। दिल्ली का मशहूर महिला कॉलेज मिरांडा हाउस इस श्रेणी में शीर्ष पर है, जबकि श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को तीसरा, आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज को पांचवां, लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमन को सातवां, दयाल सिंह कॉलेज को आठवां और दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज को नौंवा स्थान मिला है।

इंजीनियरिंग कॉजेजों की श्रेणी में कुल 100 कॉलेजों में प्रथम 10 रैंकिंग पाये संस्थानों में आईआईटी मद्रास को प्रथम, मुंबई को दूसरा और खडगपुर को तीसरा, दिल्ली को चौथा, कानपुर को पांचवां, रूड़की को छठा, गुवाहाटी को सातवां, अन्ना विश्वविद्यालय को आठवां और जाधव पुर विश्वविद्यालय को नौंवा और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी हैदराबाद को दसवां स्थान मिला है।

राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) ने इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, यूनिवर्सिटीस, कॉलेज, फार्मेसी श्रेणी में रैंकिंग के अलावा ओवर ऑल रैंकिंग भी जारी की है। इस वर्ष 2995 संस्थानों ने इस रैंकिंग सिस्टम में हिस्सा लिया था। इसमें 232 विश्वविद्यालय, 1024 इंजीनियरिंग संस्थान, 546 प्रबंधन संस्थान, 318 फार्मेसी और 637 सामान्य डिग्री कॉलेज और अन्य संस्थान शामिल हैं।

Related posts

हिरासत में लिए गए मनीष सिसोदिया

Anuradha Singh

अयोध्या से पहले मुंबई में खुलेगा ‘राम मंदिर’!

shipra saxena

कोलकाता में रैली के दैरान शाह ने ममता पर साधा निशाना,कहा- घुसपैठियों को देश से नहीं निकालना चाहतीं

rituraj