Breaking News featured देश मनोरंजन

निरहुआ रिक्शावाला आजमगढ़ से करेगा नामांकन, भाजपा कार्यकर्ता रिक्शा चालक के पीछे करेंगे हुल्लड़बाजी

diensh lal yadav निरहुआ रिक्शावाला आजमगढ़ से करेगा नामांकन, भाजपा कार्यकर्ता रिक्शा चालक के पीछे करेंगे हुल्लड़बाजी

आजमगढ़। चुनाव में कब क्या हो जाए इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। गोरखपुर चुनाव लड़ने वाले दिनेशलाल यादव अब एक नई पारी की शुरुआत कर चुके हैं और भाजपा से टिकट मिलते ही उन्होंने कहा कि वो जनता की सेवा करेंगे और देश के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। आजमगढ़ संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी (एसपी) के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नामांकन करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार और भोजपुरी स्टार दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ शनिवार को रिक्शा चलाकर नामांकन पत्र दाखिल करने जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, डीएवी इंटर कालेज से कलेक्ट्रेट तक दिनेश लाल यादव रिक्शा चलाकर जाएंगे।

बताया जा रहा है कि भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ की पहली हिट फिल्मों में ‘निरहुआ रिक्शावाला’ ही थी, जिसकी शूटिंग आजमगढ़ जिले में हुई थी। आजमगढ़ के लोग ‘निरहुआ रिक्शावाला’ को देखने के लिए बड़ी संख्या में वाराणसी आते थे। आजमगढ़ की सरजमीं से निकलकर भोजपुरी संगीत जगत में नाम कमाने वाला ‘निरहुआ’ ने इसीलिए सियासत की सड़क पर मौजूदगी दर्ज कराने के लिए रिक्शा चलाकर नामांकन करने का ऐलान किया है। नामांकन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद रहेंगे।

इससे पहले बीजेपी उम्मीदवार बनने के बाद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने 8 अप्रैल को ऐतिहासिक रोड शो किया था। गाजीपुर जिले के पैतृक गांव से आजमगढ़ जिला मुख्यालय तक 40 किमी के सफर करने में उनको 10 घंटे से अधिक का समय लग गया था। रोड शो के दौरान शादियाबाद में मलिक मर्दन शाह बाबा की मजार पर सजदा करने के साथ-साथ दुर्गा मंदिर में भी मत्था टेका था। रोड शो के दौरान परमानपुर गांव में उनको विरोध का भी सामना करना पड़ा था। ‘निरहुआ’ के नामांकन के दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के अलावा भोजपुरी फिल्मों के कई अभिनेता और अभिनेत्रियों के भी आने की संभावना जताई जा रही है।

Related posts

23 September 2021: आज वृष राशि को रखना होगा अपनी वाणी पर संयम

Kalpana Chauhan

बलूच आर्मी कमांडर का आरोप, पाकिस्तान-चीन खत्म करने पर लगे बलूचों की पहचान

Vijay Shrer

पी.चिदम्बरम के बेट कार्तिक चिदम्बरम को खाली करना होगा जोरबाग का आवास

bharatkhabar

Leave a Comment