हेल्थ featured

निपाह वायरस का कहर दिल्ली, एनसीआर में भी अलर्ट

Untitled 130 निपाह वायरस का कहर दिल्ली, एनसीआर में भी अलर्ट

नई दिल्ली। केरल में निपाह वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए  दिल्ली-एनसीआर में भी सुरक्षा के अलर्ट जारी कर दिए गए हैं। बता दे कि केरल से दिल्ली की ओर आने वाली ट्रेन पर रेलवे अधिकारियों की विशेष नजर है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने डॉक्टरों की टीम को भी हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।

डॉक्टरों को निपाह वायरस के मरीज के लक्षणों व ऐसे मरीज को ले कर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया है। दिल्ली से केरल के बीच दैनिक व साप्ताहिक सभी तरह की कुल मिला कर लगभग आधा दर्जन ट्रेन चलती हैं। डॉक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि यदि इन ट्रेन में किसी भी यात्री की तबीयत खराब होने की सूचना मिलती है तो उसे तत्काल इलाज उपलब्ध कराया जाए। साथ ही निपाह वायरस को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक सावधानियां बरती जाए। किसी भी मामले को हल्के में नहीं लेने को कहा गया है। छोटी से छोटी सूचना रेलवे प्रशासन को देने के निर्देश हैं।

 

Untitled 119 निपाह वायरस का कहर दिल्ली, एनसीआर में भी अलर्ट

राजस्थान में निर्देश

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ ने प्रदेश में निपाह वायरस की रोकथाम के लिए अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। सर्राफ ने कहा कि केरल में अनेक प्रवासी राजस्थानी निवास करते हैं और उनका राजस्थान में आना-जाना लगा रहता है। लिहाजा अतिरिक्त सावधानी बरती जाए।

निपाह वायरस- स्वास्थ्य मंत्रालय की अडवाइजरी, ऐसे बचें

गोवा सरकार भी सतर्क

गोवा सरकार ने निपाह वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य के चिकित्सकों को सतर्क रहने को कहा है। स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि अगर किसी मरीज में इस वायरस के लक्षण दिखते हैं तो चिकित्सकों से फौरन उस व्यक्ति के नमूने जांच के लिए भेजने को कहा गया है। फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है।

केले धोकर खाएं

केरल में फैले निपाह वायरस से फिलहाल दिल्ली में कोई खतरा नहीं है। हालांकि, चिकित्सकों का कहना है कि लोगों को बचाव के उपाय जरूर कर लेने चाहिए। केरल से जो केले आ रहे हैं, उनको खाने से बचें। अगर खाना ही है तो अच्छे से धोकर खाएं।

निपाह वायरस का खतरा, कुएं के पानी से फैला निपाह वायरस..?

खजूर व आम भी धोकर खाएं

खजूर व आम को भी धोकर खाएं। रमजान के महीने में खजूर सबसे ज्यादा खाए जाते हैं। दिल्ली में बड़ी मात्रा में केले और खजूर केरल से मंगाए जाते हैं। निपाह वायरस से प्रभावित केरल के कालीकट और मल्लापुरम जिले में एम्स और सफदरजंग के दो डॉक्टरों की टीम जांच के लिए भेजी गई हैं।

केरल से आने वालों की स्वास्थ्य जांच जरूरी

दिल्ली के गंगाराम अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर मोहसिन वली के मुताबिक, वायरस को बढ़ने *से रोकने के लिए केरल से आने वाले सभी लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जानी चहिए।

खास तौर पर 20 दिन पहले जो लोग आए हैं, उनकी खास तौर पर निगरानी की जानी चाहिए। इसके अलावा अस्पतालों में डॉक्टरों को भी सचेत रहने की जरूरत है। बेहोशी की हालत में कोई मरीज आता है तो लक्षण के आधार पर उसका इलाज करें।

Related posts

जम्मू-कश्मीर : केरन में घुसपैठ की कोशिश में पाकिस्‍तानी आतंकी ढेर, AK-47 राइफल और 7 ग्रेनेड बरामद

Rahul

26 लोकसभा सीटों का टारगेट लेकर शाह दो दिन के दौरे पर पहुंचे पश्चिम बंगाल

mahesh yadav

बाल-बाल बचे कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा, हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान हुई समस्या

Rahul