featured Breaking News देश

लगातार नौंवी बार आसाराम की जमानत याचिका खारिज

Asaram लगातार नौंवी बार आसाराम की जमानत याचिका खारिज

जोधपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय ने अपने ही आश्रम की एक नाबालिग लड़की के साथ यौन दुराचार के मामले में फंसे स्वयंभू संत आसाराम की जमानत याचिका मंगलवार को खारिज कर दी है। आसाराम दो सितंबर, 2013 से जोधपुर केंद्रीय कारागार में कैद हैं।

Asaram

न्यायमूर्ति निर्मलजीत कौर ने आसाराम की याचिका खारिज करते हुए कहा कि आरोपी के मामले की सुनवाई इस समय लगभग अंतिम चरण में चल रही है, लिहाजा ऐसे में जमानत देना उचित नहीं है। आसाराम ने उच्च न्यायालय में तीसरी बार जमानत याचिका दायर की थी। उन्होंने 18 जुलाई को भी एक अंतरिम याचिका दायर की थी। उच्च न्यायालय ने उसे भी खारिज कर दिया था।

आसाराम के वकील सेवा राम ने आईएएनएस को बताया, “हम जल्द ही सर्वोच्च न्यायालय में गुहार लगाएंगे।” एक 16 वर्षीय लड़की ने आसाराम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने जोधपुर के पास स्थित अपने आश्रम में उसका यौन शोषण किया था। लड़की ने शिकायत में कहा था कि आश्रम के उनके सहायोगियों ने यह कहकर उसे जोधपुर आश्रम भेजा था कि उस पर ‘बुरा साया’ है, जिसे वह दूर कर सकते हैं।

पुलिस ने लड़की की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश में इंदौर स्थित आश्रम से आसाराम को गिरफ्तार किया था। उन्हें एक सितंबर, 2013 को जोधपुर लाया गया था।

Related posts

बकरीद से पहले घाटी में अलर्ट जारी, बड़े हमले की आशंका

Pradeep sharma

अर्चना एक्सप्रेस में बम की खबर मिलने से मचा हड़कंप

Rahul srivastava

Aaj Ka Rashifal: 25 जून को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, जानें आज का राशिफल

Rahul