Breaking News #Meerut देश धर्म भारत खबर विशेष राज्य

नवरात्रों में होगी मां के नौ स्वरूपों की उपासना, जानें किस तरह से करें पूजा की शुरूआत

0d1d1053 2465 4a6c 9fa0 d0458b9a70ac नवरात्रों में होगी मां के नौ स्वरूपों की उपासना, जानें किस तरह से करें पूजा की शुरूआत

नवरात्र 2020। इस बार नवरात्रि एक महीना देरी से शुरू हो रहे हैं। अधिकमास की वजह से ना सिर्फ नवरात्रि बल्कि दशहरा और दिपावली भी देरी से शुरू होंगे। हिंदू पंचाग के अनुसार इस बार शारदीय नवरात्रि 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलेंगे। इस बीच पूरे नौ दिन मां की उपासना होगी। आइए आपको पूरे नौ दिन की जानकारी देते हैं। साथ ही नवरात्रि से शुरू होने की जानकारी भी देंगे।

विद्वानों के अनुसार बता दें कि हिंदू पंचाग में बारह मास होते हैं। यह सूर्य की संक्रातिं और चंद्रमा पर आधारित होते हैं। हर वर्ष सूर्य और चंद्र मास में लगभग 11 दिनों का अंतर आ जाता है। इस अंतर को पाटने के लिए हर तीसरे वर्ष एक अतिरिक्त मास बढ़ जाता है, जिसे अधिकमास कहते हैं। अधिकमास में सभी शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं, क्योंकि इस मास को पितृों का मास कहा जाता है इसमें ही पितृदोष का निवारण होता है। इस साल नवरात्रि 17 अक्टूबर 2020 से शुरू होकर 25 अक्टूबर 2020 तक चलेंगे। राम नवमी यानि दशहरा 24 अक्टूबर तक मनाया जाएगा।

घटनास्थापना मुहूर्त
हिंदू पंचाग के अनुसार इस दिन आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन घट स्थापना मुहूर्त का समय प्रातःकाल 06ः27 बजे से 10ः13 तक बताया गया है। वहीं घटस्थापना के लिए अभिजित मुहूर्त 11ः44 बजे से 12ः29 तक रहेगा।

शारदीय नवरात्रि का कार्यक्रम
17 अक्टूबर 2020 मां शैलपुत्री पूजा घटस्थापना
18 अक्टूबर 2020 मां ब्रहा्रचारिणी पूजा
19 अक्टूबर 2020 मां चंद्रघंटा पूजा
20 अक्टूबर 2020 मां कुष्ंमाडा पूजा
21 अक्टूबर 2020 मां स्कंदमाता पूजा
22 अक्टूबर 2020 षष्ठी मां कात्यायनी पूजा
23 अक्टूबर 2020 मां कालरात्रि पूजा
24 अक्टूबर 2020 मां महागौरी दूर्गा पूजा
25 अक्टूगर 2020 मां सिद्धिदात्रि पूजा

नवरात्रों में नौ रंगो का महत्व
नवरात्रि के समय हर दिन एक रंग तय होता है। हिंदू धर्म में मान्यता है कि इन रंगो का उपयोग करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है। प्रतिपदा-पीला, द्वितीया-हरा, तृतीया-भूरा, चतुर्थ-नारंगी, पंचमी-सफेद, षष्ठी-लाल, सप्तमी-नीला, अष्ठमी-गुलाबी और नवमी-बैंगनी

Related posts

उत्तराखंड में आने वाले दिनों में होगी भारी बारिश

Rani Naqvi

यहां पुलिस नहीं रोबोट करता है ट्रैफिक कंट्रोल

Srishti vishwakarma

सीएम त्रिवेंद्र ने किया उत्तराखंड सचिवालय गैरसैंण का शिलान्यास

Hemant Jaiman