featured यूपी

बिजली विभाग की नाइट पेट्रोलिंग का दिखने लगा असर, बेहतर हुई सप्लाई

बिजली विभाग की नाइट पेट्रोलिंग का दिखने लगा असर, बेहतर हुई सप्लाई

लखनऊ: बिजली विभाग अब उपभोक्ताओं को लगातार सप्लाई के साथ अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है। इसमें नाइट पेट्रोलिंग भी शामिल है। विभाग को चोरी से भी निपटने के लिए कहा गया है। इसी का परिणाम है कि अब व्यवस्थाओं में भी सुधार देखने को मिल रहा है।

जून के आखिर में शुरु हुआ अभियान

बिजली संकट से आम लोगों को न जूझना पड़े और किसी तरह की गड़बड़ी होने पर तुरंत निपटारा हो सके। इसी बात को ध्यान में रखते हुए जून के आखिर सप्ताह से नाइट पेट्रोलिंग की शुरुआत हो गई। तब से परिणाम भी काफी अच्छे मिले हैं।

उपभोक्ताओं के लिए बिजली इस्तेमाल का लोड निर्धारित कर दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी कई ऐसे मामले सामने आए जहां बिजली चोरी, लोड से ज्यादा इस्तेमाल के मामले सामने आए। नाइट पेट्रोलिंग से इस पर लगाम लग रही है। कई लोगों को रंगे हाथों भी पकड़ा गया है, कटिया वालों पर भी लगाम लग रही है।

उपभोक्ताओं को मिल रही है बेहतर सप्लाई

बिजली विभाग की पहल का सकारात्मक असर देखने को मिला है, बेहतर क्षमता और सप्लाई में भी अब राहत मिल रही है। उपकेंद्रों पर दबाव भी कम हो रहा है, इतना ही नहीं विभाग के बड़े अफसर केंद्रों का भी औचक निरीक्षण कर रहे हैं। राजधानी के सभी फीडर पर मॉनिटरिंग भी की जा रही है।

इसके पहले यूपी में बिजली कटौती की समस्या से निपटने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर बिना कारण बिजली कटती है, तो इस पर एक्शन लिया जाएगा। अधिकारियों को इसका जवाब देना होगा, अगर कोई लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

पंजाब के 16वें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे चरणजीत सिंह चन्नी, सुखजिंदर रंधावा और ब्रह्म मोहिंद्रा बनेंगे डिप्टी सीएम

Rahul

मानबेला में बोले सीएम योगी, 2022 तक हर गरीब के पास होगी अपनी छत

Aditya Mishra

कोलकाता में आग से 9 लोगों की मौत, सीएम ममता और पीएम मोदी ने मुआवजे का किया एलान

Saurabh