featured राज्य

लखनऊः नई जनसंख्या नीति के समर्थन में बरेली की निदा खान ने लिखा सीएम योगी को पत्र

लखनऊः नई जनसंख्या नीति के समर्थन में बरेली की निदा खान ने लिखा सीएम योगी को पत्र

लखनऊः विश्व जनसंख्या दिवस पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नई जनसंख्या नीति 2021-30 का विमोचन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस आने वाले कानून के फायदे और सरकार के इरादे को बताया। साथ ही सीएम योगी ने 20 जुलाई तक जनता से इस कानून के बारे में सुझाव मांगे हैं।

इसी कड़ी में मंगलवार को तीन तलाक पीड़िताओं के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने वाली बरेली की निदा खान ने सीएम योगी को पत्र लिखा। पत्र में निदा ने लिखा कि जस तरह वह तीन तलाक बिल के पक्ष में थी, ठीक उसी तरह वह जनसंख्या नियंत्रण कानून का भी समर्थन करती हैं।

कौन हैं निदा खान?

आला हजरत हेल्पिंग सोसयटी की अध्यक्ष निदा खान ने अपने पत्र में पूरा परिचय लिखते हुए कहा कि वह निदा खान दरगाह आला हजरत खानदान की बहूं हैं। उनका उस परिवार से तीन तलाक का मामला कोर्ट में अभी विचाराधीन है। निदा ने बताया कि वह तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ उनको सहारा देने का प्रयास कर रही हैं।

तीन-चार बच्चों का पालना मुश्किल

निदा ने अपने पत्र के जरिए सीएम को बताया कि वह अपनी संस्था आला हजरत हेल्पिंग सोसायटी के जरिए मुस्लिम समाज की महिलाओं को जनसंख्या नियंत्रण कानून के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उनमें से कई महिलाओं ने बताया कि तीन-चार बच्चों के साथ गुजारा कर पाना बेहद मुश्किल होता है।

जमीनी स्तर पर लागू हो कानून

महिलाओं ने बताया कि न दो से अधिक बच्चे होने पर बच्चों के खाने-रहने का इंतजाम करना बेहद मुश्किल हो जाता है। उनकी पढ़ाई भी ठीक से नहीं हो पाती है। निदा ने सीएम से कहा कि इस कानून को जमीनी स्तर से लागू होना चाहिए।

Related posts

जन्मदिन स्पेशल: जाने कूली फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ की पसली लोड़ने वाले शख्स का क्या हुआ था हाल

Rani Naqvi

सीतापुरः तलवार लेकर क्लीनिक में घुसा युवक, एक ही वार में डॉक्टर का सिर किया कलम

Shailendra Singh

अंबानी फैमिली बेटी की शादी का पहला कार्ड लेकर पहुंचे मुंबई के सिद्धी विनायक मंदिर

Rani Naqvi