featured जम्मू - कश्मीर देश

एनआईए ने हवाला रैकेट संबंध में मारे छापे

NIA एनआईए ने हवाला रैकेट संबंध में मारे छापे

अलगाववादियों को हवाला राशि पहुंचाने पर तीन ठिकाने खंगाले

NIA

भारत खबर, जम्मू कश्मीर।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ‘एनआईए‘ और आयकर विभाग की टीमों ने श्रीनगर में तीन स्थानों पर बुधवार को छापे मारे। एनआईए ने इस दौरान हवाला राशि पाने वाले एक दर्जन के करीब कथित अलगाववादी नेताओं को भी पकड़ा है। इनसे पूछताछ के बाद टीमों ने अचानक बटमालू, मंदरबाग, दंदरेखा क्षे़त्र में तीन लोगोे के घरों में छापे मारे। तीनों व्यापारी गुलाम अहमद, इश्तियाक अहमद डार, मुश्ताक अहमद से पूछताछ चल रही है। कुछ दिन पहले एनआईए की टीम ने उरी क्षेत्र मंे भी छापा मारा था और रिकार्ड की जांच कर रही है। एनआईए को शक है कि व्यापारियों को एलओसी ट्रेड से उनके बैंक खातों मे हवाला राशि मिलती है और इस राशि को वह आतंकियों और आतंकी मददगारों को पहुंचाते हैं। आयकर की टीम भी साथ में है। ताकि पता लगाया जा सके कि इन व्यापारियों ने आयकर पूरा भरा है कि नहीं।

लश्कर को हवाला राशि पहुंचाने का भी शक
जम्मू। सूत्रों ने बताया लश्कर ए तोइबा के आतंकियों को सीमा पार से हवाला राशि पहुंचाई जा रही है। घाटी में सक्रिय ओवर ग्राउंड वर्करों से राशि पहुंचाने, हथियार रखने के लिए रूपये और राशन पहुंचाने का काम लिया जाता है। पाकिस्तान से इस राशि को किसी तरह से सीमा पार कराकर हवाला नेटवर्क से जुडे लोगो तक आसानी से पहुंचाया जाता है। बैंको पर कड़ी नजर और हर ट्रांसेक्टशसन पर नजर होने के कारण खातों में राशि डलवाने की पुरानी रणनीति को भी सीमा पार बैठे आतंकी आकाओं ने बदल दिया है। पंजाब, राजस्थान, जम्मू कश्मीर और मुुंबई तक हवाला नेटवर्क फैला है और पूरे नेटवर्क को आईएसआई अलग अलग तरीकों से इस्तेमाल कर रही है।

देशभर में फैला है हवाला रैकेट का जाल
जम्मू। जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकियों के लिए राशि पहुंचाने का नेटवर्क मुंबई, पंजाब, राजस्थान तक फैला हैै। इस राशि को जम्मू कश्मीर में पहुंचाकर आतंकियों के लिए हथियार, ओवर ग्राउंड वर्करों को हथियार रखने, भोले भाले युवाओं को आतंक के लिए भर्ती करने के लिए रूपये मुहैया कराए जाते हैं। मुंबई में मादक पदार्थों की तस्करी से जुटाए रूपयों के अलावा बाघा बार्डर से पाकिस्तान में अपने रिश्तेदारों से मिलकर लौटे लोगों का भी उपयोग किया जा रहा है।

एनआईए को उरी से मिली थी लीड
जम्मू। एनआईए की टीम उरी के स्थानीय बैंक और जम्मू कश्मीर बैक की शाखा में भी व्यापारियों के खाते जांच भी कर चुकी है। उरी से ही एनआईए को लीड लगी कि उनके संबंध श्रीनगर तक हैं और कुछ व्यापारियों से लेनदेन के दौरान ही हवाला राशि को आवंटित किया जाता था।

Related posts

रायबरेली के कोरोना अस्‍पताल में हुई ऐसी हरकत, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Shailendra Singh

सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाने वाले नियम में हुआ बदलाव, दिव्यांग व्यक्तियों को मिलेगी छूट

Rani Naqvi

हरियाणा के एक युवक की ट्रैक्टर पर बैठे तस्वीर हो रही वायरल, जानें क्या है माजरा

Hemant Jaiman