Breaking News featured छत्तीसगढ़ देश मध्यप्रदेश राज्य

एनआईए ने जमात-उल-मुजाहिदीन का संदिग्ध पकड़ा, आतंकवादी होने का शक

big terrorist attack, bakrid, ied, jammu and kashmir, army, police

नई दिल्ली। NIA व पुलिस ने चेन्नई से जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) के संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। संदिग्ध आतंकवादी की पहचान असदुल्लाह शेख के रूप में की गई है। बहरहाल अभी पड़ताल की जा रही है।

भारतीय सेना को इंटेल इनपुट प्राप्त हुआ था कि भारत में आतंकी गतिविधि चल रही है इसी को ध्यान में रखते हुए दक्षिण भारत में एक आतंकवादी हमले का अलर्ट जारी किया गया था जिसके अगले दिन ही इस संदिग्ध को पकड़ लिया गया।

सेना के दक्षिणी कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल एस के सैनी ने कहा, “हमें कई इनपुट मिले हैं कि भारत के दक्षिणी हिस्से और प्रायद्वीपीय भारत में आतंकवादी हमला हो सकता है।” लेफ्टिनेंट जनरल सैनी ने कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त एहतियात बरत रहे हैं कि किसी भी तरह के थिमेडिकल तत्वों या आतंकियों का डिजाइन ठप हो और वे सफल न हों।’ इससे पहले सोमवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोपोर में लश्कर-ए-तैयबा के आठ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था।

Related posts

पुलिस ने नहीं होने दिया दलाईलामा का जन्मदिन समारोह

bharatkhabar

डिप्टी सीएम के कानपुर दौरे में जिला योजना समिति बैठक में लगेगी 632 करोड़ की योजना पर मुहर

Rani Naqvi

नैनीताल जनपद के प्राथमिक शिक्षक भी अब हो सकेंगे स्थाई, निकल गया है समाधान

Hemant Jaiman