दुनिया Breaking News featured देश

घाटी में हुर्रियत की स्टिंग ने खोली पोल, NIA कर रही है फंडिंग की जांच

uriyat घाटी में हुर्रियत की स्टिंग ने खोली पोल, NIA कर रही है फंडिंग की जांच

नई दिल्ली। कश्मीर घाटी में आखिरकार एक स्टिंग ने ऐसा बवाल मचा दिया। जिसके बाद अलगावादी नेताओं के तोते ही उड़ गये। इस स्टिंग ने ये जाहिर कर दिया कि इन अलगावदी नेताओं के मुखौटे उतार दिए हैं। इसके बाद तो जैसेयासीन मलिक और नईम खान का गुस्सा पत्रकारों पर फूटा उससे साफ जाहिर है कि इनके पर्दे के पीछे का खेल खुलकर सामने आ गया है। ये रहते तो भारत में है पर पड़ोसी के बनकर अब ये बात खुलेआम जब पूरे देश ने देखी तो गुस्सा आना लाजमी था।

uriyat घाटी में हुर्रियत की स्टिंग ने खोली पोल, NIA कर रही है फंडिंग की जांच

इस स्टिंग के बाद अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने हांलाकि नईम खान को ोहुर्रियत से सस्पेंड कर दिया है। लेकिन स्टिंग में हुए खुलासे के बाद अब बाद NIA तक जा पहुंची है। जिसके बाद NIAत की टीम मामले की पड़ताल करने जम्मू-कश्मीर आ पहुंची है। उसने हुर्रियत के नेताओं नईम खान, फरूक अहमद डार उर्फ विट्टा कराटे और गाजी जावेद बाबा को समन जारी किया है। साथ ही NIA के सामने पेश हो अपनी सफाई देने को भी कहा है।

हांलाकि इसके बाद प्रेस कांफ्रेस के जरिए मीडिया के सामने आये नईम खान ने पाकिस्तान के मदद की बात को भी स्वीकारा है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि मौजूदा समय में जो स्टिंग दिखाया जा रहा है। वो पूरी तरह से गलत है उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। हुर्रियत नेता ने कहा कि कोई आंदोलन 500 रूपये पर नहीं चलता आवाम पैसे देती है। भारत में पाकिस्तान की मुद्र पर कोई प्रतिबंध नहीं है। भारत में विरोध प्रदर्शन को पाक से फंडिंग होना कोई नई बात नहीं है।

लेकिन इस बार इस स्टिंग के जरिए ये साफ हो गया है कि घाटी में हो रही सेना पर पत्थरबाजी के पीछे हुर्रियत और पाक कनेक्शन है। इस पूरे गेम में पैसों का खेल पाक में मौजूद आतंकी संगठन औऱ आईएसआई कर रहा है। जिसके बाद अब घाटी में हुर्रियत नेता बैक-फुट पर जाते नजर आ रहे हैं। हांलाकि जब नईम से स्टिंग को लेकर लगातार सवाल हुए तो वह प्रेस कांफ्रेस छोड़कर भाग गया।

Related posts

राज बब्बर के बयान पर अमर सिंह का पलटवार कहा, मानसिक बीमारी का कोई इलाज है क्या ?

mohini kushwaha

केजरीवाल ने मजीठिया के बाद केजरीवाल ने सिब्बल और गड़करी से मांगी माफी

Rani Naqvi

बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा बयान, कहा- झूठ की राजनीति कर रहे हैं अखिलेश

mahesh yadav