Breaking News featured दुनिया

दो ISIS संदिग्धों के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट

nia chargsheet दो ISIS संदिग्धों के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को समूह मास्टरमाइंड सहित आईएसआईएस केरल-तमिलनाडु मॉड्यूल मामले में अपनी जांच के सिलसिले में एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आईएसआईएस संदिग्धों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया।

एनआईए के एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि आतंकवाद-रोधी जांच एजेंसी ने मोहम्मद अजरुद्दीन और शेख हिदायतुल्ला के खिलाफ इरनाकुलम की एक विशेष एनआईए अदालत में आईपीसी की कई धाराओं और गैरकानूनी (गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत आरोप पत्र दायर किया।

एनआईए के अनुसार, अजरुद्दीन इस्लामिक स्टेट समूह के तमिलनाडु मॉड्यूल का मास्टरमाइंड था और उसे इसी साल 12 जून को कोयंबटूर से गिरफ्तार किया गया था। एनआईए ने दोनों आरोपियों को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था। एनआईए अधिकारियों के अनुसार, अजरुद्दीन श्रीलंका में हाल ही में हुए बम विस्फोटों के पीछे कथित मास्टरमाइंड ज़हरान हाशिम का फेसबुक मित्र था, जिसमें 250 से अधिक लोग मारे गए थे।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस साल 30 मई को कोयंबटूर, तमिलनाडु के छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जिसमें जानकारी दी गई थी कि सोशल मीडिया पर अभियुक्त आतंकवादी संगठन ISIS / Daish की विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर रहे थे। केरल और तमिलनाडु में कमजोर युवाओं की भर्ती करने के इरादे से।

प्रवक्ता ने कहा कि जांच के दौरान, यह पता चला कि अजरुद्दीन और हिदायतुल्ला 2017 से हिंसक चरमपंथी विचारधारा का प्रचार कर रहे थे। एनआईए अधिकारियों के अनुसार, अजरुद्दीन मॉड्यूल के नेता थे और “ख़िलाफ़गफ़एक्स” नाम का एक फेसबुक पेज भी शामिल कर रहे थे, जिसके माध्यम से उन्होंने ISIS / दाएश की विचारधारा का प्रचार करता रहा है।

उन्होंने ISIS / दाएश के समर्थन में कोयंबटूर के अन्य स्थानों के अलावा अपने घरों में कई गुप्त कक्षाएं आयोजित कीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर श्रीलंकाई ISIS / दाइश नेता ज़हरान हाशिम का भी अनुसरण किया, जबकि उनके समर्थन में उनके भाषणों को डाउनलोड और प्रसारित किया।

Related posts

सीरिया में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 29 विद्रोहियों की मौत

bharatkhabar

आयुक्त ने किया एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण, दिए ये निर्देश

Aditya Mishra

इसरो का रॉकेट LVM3 M2 लॉन्च के लिए तैयार, 12 बजते ही शुरू हो जाएगा काउंटडाउन

Nitin Gupta