देश

आर्ट ऑफ लिविंग और डीडीए पर सख्त हुआ एनजीटी, करेगा कार्यवाही

ngt dda art of living आर्ट ऑफ लिविंग और डीडीए पर सख्त हुआ एनजीटी, करेगा कार्यवाही

नई दिल्ली। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने आर्ट ऑफ लिविंग और दिल्ली विकास प्राधिकरण के खिलाफ अवमानना कार्यवाही चलाने के आदेश दिए हैं। एनजीटी चेयरपर्सन जस्टिस स्वतंत्र कुमार ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान ये आदेश दिया।

ngt dda art of living आर्ट ऑफ लिविंग और डीडीए पर सख्त हुआ एनजीटी, करेगा कार्यवाही

याचिकाकर्ता मनोज मिश्रा ने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग के प्रमुख श्री श्री रविशंकर के एनजीटी के खिलाफ दिए गए बयान स्वतंत्र और निष्पक्ष न्याय में रूकवाट बन रहे हैं। बता दें कि पिछले 20 अप्रैल को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने आर्ट ऑफ लिविंग प्रमुख​ श्री रविशंकर के एनजीटी के खिलाफ दिए गए बयान पर आश्चर्य जताया था। एनजीटी ने आर्ट ऑफ लिविंग से कहा था कि आपको जिम्मेदारी का अहसास नहीं है। एनजीटी ने आर्ट ऑफ लिविंग से बयानों का पूरा रिकॉर्ड पेश करने का निर्देश दिया था।

पिछले साल दिल्ली में यमुना किनारे आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर की आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित किए गए विश्व संस्कृति महोत्सव से पर्यावरण को हुए नुकसान के आकलन के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) ने जो कमेटी गठित की थी उसने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस कार्यक्रम की वजह से यमुना के किनारे बाढ़ग्रस्त इलाके को काफी नुकसान पहुंचा है। कमेटी ने कहा है कि इसे ठीक करने में करीब 13.29 करोड़ की लागत आएगी और इसमें करीब दस साल लग जाएंगे।

इस रिपोर्ट के पेश होने के बाद आर्ट ऑफ लिविंग प्रमुख श्री श्री रविशंकर ने एनजीटी पर ही जुर्माना लगाने का बयान दिया था जिस पर एनजीटी ने संज्ञान लेते हुए फटकार लगाई थी। आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यक्रम का पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था और एनजीटी से गुहार लगाई थी जिसके बाद एनजीटी ने नुकसान का जायजा लेने के लिए एक्सपर्ट्स की कमेटी बनाई थी।

Related posts

ट्वीट को लेकर फिर पुलिस के शिकंजे में आई कंगना, कोर्ट ने दिए एफआईआर दर्ज कराने के आदेश

Trinath Mishra

बड़ी कामयाबी…ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल का सफल परिक्षण

Pritu Raj

तापसी पन्नू उतरीं रिया के समर्थन में, किया ट‍्वीट, मचा बवाल

Trinath Mishra