Breaking News featured देश

मकर संक्रांति पर अब आसमान में नहीं दिखेंगी रंग-बिरंगी पतंगे

kites mnjha मकर संक्रांति पर अब आसमान में नहीं दिखेंगी रंग-बिरंगी पतंगे

नई दिल्ली। पतंगबाजी के शौकीन लोगों के लिए शायद इस बार की मकर संक्रांति थोड़ी फीकी पड़ सकती है क्योंकि राष्ट्रीय हरित न्यायाधीकरण ने चीनी मांझे समेत कांच की कोटिंग वाले धागे की बिक्री और उसके इस्तेमाल पर देशभर में अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है। इस आदेश को लागू करते हुए एनजीटी ने कहा कि त्योहार आ रहे हैं …लिहाजा ये बैन काफी जरुरी है।

kites_mnjha

मकर संक्रांति के दिन आसमान रंग-बिरंगी पतंगों को उड़ते हुए देखना हर किसी को अच्छा लगता है लेकिन पिछले कुछ सालों से मांझे से गर्दन कटने की कई सारी वारदात सामने आई हैं। यहां तक की इससे कई लोंगो की मौत भी हो गई है, इसके अलावा बेजुबान पक्षियों के लिए भी ये मांझा जानलेवा साबित हुआ जिसकी वजह से एनजीटी ने ये फैसला लिया है।

kites_mnjha_3

एनजीटी की चेयरपर्सन स्वतंत्र कुमार की बेंच ने कहा का कांच और मेटल पाउडर की कोटिंग वाला मांझा पर्यावरण के लिए खतरनाक है। इसके साथ ही एनजीटी ने सेन्ट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को एक रिपोर्ट देने को कहा है जिसमें वो बताए कि आखिर इस मांझे से क्या -क्या और नुकसान होते है? इस आदेश की अगली सुनवाई 1 फरवरी को होगी तब तक के लिए मांझे का इस्तेमाल पूरी तरह से बैन कर दिया गया है।

kites_mnjha_1

हर साल मांझा बनता है जानलेवा:-

मांझे में पिसे हुए कांच की इस्तेमाल होता है जिसकी वजह से हर साल लोगों के लिए ये मांझा किसी मौत के सौदागर से कम साबित नहीं होता। देश में मकर संक्रांति के अलावा कई और मौकों पर पंतगबाजी करने की प्रथा है तो चलिए आपको बताते है इस साल किन लोगों के लिए पतंग का माझां खतरनाक साबित हुआ।

kites_mnjha_2

-15 अगस्त को दिल्ली में पतंग के मांझे से तीन साल की मासूम बच्ची सांची गोयल की गर्दन कट गई थी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

-दिल्ली में एक पुलिसकर्मी चीनी मांझे का शिकार बना जिसकी हालत काफी गंभीर हो गई थी।

-पुरानी दिल्ली में फ्लाईओवर से जा रहे बाइक सवार दो युवक की गर्दन मांझे का शिकार बनी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

-दिल्ली में ही शिक्षक की पतंग के मांझे से गर्दन कटी और खून रोकने के लिए डॉक्टर को टांके लगाने पड़े।

Related posts

अब सुखोई-40 विमानों से दागी जाएगी ब्रह्मोस मिसाइल, जोरो-शोरो से चल रहा है काम

Breaking News

Govardhan: सप्तकोसीय गिरिराज परिक्रमा में सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबंद, चप्पे-चप्पे पुलिस तैनात

Rahul

डीएनए के जनक डॉ. लालजी का निधन, कई हत्याकांड का किया था पर्दाफाश

Vijay Shrer