featured देश बिहार

सृजन घोटाला: घोटाले से बचने के लिए नीतीश ने बीजेपी की शरण ली- लालू यादव

pic 7 सृजन घोटाला: घोटाले से बचने के लिए नीतीश ने बीजेपी की शरण ली- लालू यादव

बिहार। बिहार में इन दिनों राजनीतिक घमासान छिड़ा हुआ है। आए दिन इस मामले में कोई ना कोई नया मामला सामने आ रहा है। इसी कड़ी में अब सृजन घोटाले को लेकर एक बार फिर से सियासत गर्मा गई है। सृजन घोटाले को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर घोटाला दबाने का आरोप लालू यादव ने लगाया है। रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार बीजेपी की शरण में घोटाले के आरोप से बचने के लिए गए हैं।

pic 7 सृजन घोटाला: घोटाले से बचने के लिए नीतीश ने बीजेपी की शरण ली- लालू यादव
lalu attack on nitish

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गुरुवार को भागलपुर में सभा करने वाले थे। वह इन दिनों जनादेश अपमान यात्रा में खासा व्यस्त चल रहे हैं। भागलपुर में धारा 144 लगा दी गई है। इस मुद्दे ने अब तूल पकड़ लिया है। इसको लेकर लगातार बयानबाजी की जा रही है। संबंधित मामले में बोलते हुए लालू यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार ने धारा 144 इसलिए लगाई है क्योंकि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव की सभा से काफी डर गए हैं।

बिहार के भागलपुर में एक सृजन नामक एनजीओ है। साल 1996 में इसे काम देने की दिशा में खोला गया था। लेकिन 10 करोड़ रुपए का चेक बाउंस होने के बाद इसमें घोटाला होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद कार्रवाई करने के बाद पता लगा है कि जिलाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर करने के बाद बैंक से सरकारी पैसे को निकाला गया है। सरकारी पैसे को बैंक से निकाल कर एनजीओ को दिया गया है। इस मामले में अभी तक 10 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। संबंधित मुद्दे पर एसआईटी गठित कर इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।

जहां एक तरफ बीजेपी और जेडीयू तेजस्वी यादव को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेर रहे थे तो अब पासा उल्टा हो गया है। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अब सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी को भागलपुर में सृजन एनजीओ घोटाला के मामले में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेर रहे हैं। आपको बता दें कि आरजेडी का कहना है कि यह 2500 करोड़ रुपए का घोटाला है जबकि अभी तक इसमें 600 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है।

Related posts

कुछ लोग कर सकते हैं मेरी ‘राजनीतिक हत्या’ की साजिश : नीतिश कुमार

shipra saxena

बजट के दिन सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल, जाने दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव कितना बढ़ा

Rani Naqvi

वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा में पेश किया बजट

Rani Naqvi