Breaking News featured दुनिया देश

जिहाद के जरिए भारत से लड़ना होगा अगला कदम: अब्दुल रहमान मक्की

abdul rehman makki जिहाद के जरिए भारत से लड़ना होगा अगला कदम: अब्दुल रहमान मक्की

नई दिल्‍ली। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है। लेकिन पाकिस्तान की सरपरस्ती में जमे संगठन जमात-उद-दावा ने फिर एक बार जिहाज को धर्म से जोड़ते हुए कहा है कि अल्लाह की राह में ये जिहाद है। इसके साथ ही उसने भारत में आतंकवाद फैलाने के अपने मकसद को भी जाहिर करते हुए पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर भी निशाना साधा है। ये बातें जमात-उद-दावा के चीफ अब्दुल रहमान मक्की ने लाहौर में कही हैं।

abdul rehman makki जिहाद के जरिए भारत से लड़ना होगा अगला कदम: अब्दुल रहमान मक्की

लाहौर में आयोजित एक कार्यक्रम में मक्की ने कहा कि आज मुजाहिद अल्लाह के लिए अपना खून देने को खड़ा है। आजद-ए-कश्मीर की तारीख को अंजाम तक पहुंचाने के लिए हम कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही उसने पाकिस्तान के हुक्मरानों पर तंज कसते हुए कहा कि 70 साल बर्बाद कर दिए लेकिन हिन्दुस्तान से इस का कोई हल आज तक नहीं निकाल पाए। मक्की ने कश्मीर में आतंकवाद फैलाने के लिए अपने लड़ाकों को इशारों में कहा।

इसके साथ ही मक्की ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर इशारों में वार करते हुए कहा कि हमने कहा था कि जिहाद को रोकने की कोशिश ना करें। जो इस कोशिश को करता है अल्लाह उसे धक्का दे देता है। क्योंकि जिहाज को कोई और नहीं बल्कि अल्लाह चलाता है। मक्की के ऊपर 20 लाख डॉलर का इनाम है। ये हाफिज सईद का रिश्तेदार है। इसी साल मार्च में मक्की को को जमात-उद-दावा का प्रमुख बनाया गया है। हाफिज सईद के नजरबंद होने के बाद मक्की को जमात की जिम्मेदारी सौपी गई है।

Related posts

नवरात्र के छठें दिन करें मां कात्यायनी की पूजा, जीवन में फैलेगा प्रकाश

shipra saxena

15 दिसंबर से शुरू होगा अपणि सरकार पोर्टल, समस्या पर निस्तारण न होने पर खुद ही सीएम हेल्पलाइन पर चली जाएंगी शिकायतें

Trinath Mishra

मणिपुर में पिछले 24 घंटे से झड़प जारी, 3 की मौत, भीड़ ने रास्ते किए जाम

Rahul