featured दुनिया

बिल गेट्स की ‘भविष्यवाणी’, कहा- 4 से 6 महीने में और घातक होगा कोरोना

bill gates, unique, business man, ceo, microsoft, things, rich people

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने चेतावनी दी है कि अगले चार से छह महीने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए सबसे बुरे हो सकते हैं. आपको बता दें बिल गेट्स की फाउंडेशन COVID-19 टीकों को विकसित करने और वितरित करने के प्रयास का हिस्सा रही है.

हाल में, अमेरिका ने कोरोना वायरस के मामलों, कोरोना वायरस से मौतों में रिकॉर्ड बनाया है. आपको बता दें बिल गेट्स वहीं शख्स हैं जिन्होंने पूरी दुनिया को 2015 में एक महामारी के लिये सचेत रहने के लिये आगाह किया था. रविवार को गेट्स ने कहा, मुझे लगा कि अमेरिका इसे संभालने के लिए बेहतर काम कर सकता था.

‘मास्क पहनना जरूरी’
अफसोस की बात है, अगले चार से छह महीने महामारी के सबसे बुरे हो सकते हैं. स्वास्थ्य मैट्रिक्स और मूल्यांकन संस्थान के अनुसार इस दौरान दो लाख से अधिक लोगों की मौत हो सकती है. बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष गेट्स ने बताया कि अगर हम मास्क पहनने और गाइडलाइंस का पालन करेंगे तो हम उन मौतों के बड़े प्रतिशत से बच सकते हैं.

‘अनुमान से ज्यादा हुआ नुकसान’
उन्होंने कहा कुल मिलाकर, अमेरिका में अब तक कोरोना से 2,90,000 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जब 2015 में मैंने महामारी का अनुमान लगाया था तो मृतकों की संख्या इससे अधिक बताई थी. इसलिए हमें सबसे खराब स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा. वायरस इससे अधिक घातक हो सकता था. उन्होंने कहा, लेकिन जिस चीज ने मुझे आश्चर्यचकित किया है वह यह है कि अमेरिका और दुनिया भर में आर्थिक प्रभाव पांच साल पहले किए गए पूर्वानुमानों से कहीं अधिक रहा है. गेट्स ने बताया कि उनके फाउंडेशन ने टीकों के लिए काफी फंडिंग की थी.

Related posts

कोरोना पर केंद्र सरकार सख्त, 31 मार्च तक बढ़ाई गाइडलाइन, राज्यों को सावधानी बरतने के दिए निर्देश

Sachin Mishra

मोदी के विमुद्रीकरण नीति की बिल गेट्स ने की तारीफ, बताया साहसिक कदम

Rahul srivastava

पीएम मोदी और ओबामा हैं अच्छे दोस्त: व्हाइट हाउस

bharatkhabar