Breaking News दुनिया

कराची में न्यूज एंकर की गोली मारकर हत्या, मची अफरातफरी

Hardoi,proud, criminals,Hardoi, young man, shot, dead, crime, police,

एजेंसी, कराची। पाकिस्तान में अपराधियों के भी हौसले उतने ही बुलंद हैं जितने की आतंकियों के। हाल ही में एक समाचार वाचक की गोली मारकर हत्या करने के बाद पाकिस्तान में सनसनी मची हुई है। कराची शहर ख्याबन-ए-बुखारी इलाके में एक स्थानीय कैफे के बाहर एंकर मुरीद अब्बास को गोली मारी गई। वह बोल न्यूज में काम करते थे।
हालाकि पुलिस ने हत्या की वजह निजी विवाद में बताया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि आतिफ ज़मान के रूप में पहचाने गए एक हमलावर ने सफेद रंग की कार से पत्रकार पर गोली चला दी। पाक मीडिया ने दक्षिण डीआईजी शारजील खरल के हवाले से कहा कि अब्बास के दोस्तों ने बताया कि उनका किसी के साथ रुपए-पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद था। जिन्ना पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल सेंटर (जेपीएमसी) के कार्यकारी निदेशक सीमिन जमाली ने कहा कि एंकर अब्बास को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि गोली लगने से एंकर सीने और पेट पर कई जख्म थे। इस हादसे में एंकर के दोस्त खिजार हयात को भी गोली लगी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन बाद में उनकी मौत हो गई।

Related posts

तुलसी और भगवान विष्णु के विवाह का पर्व है देवोत्थानी एकादशी

piyush shukla

तालिबान के कब्जे के बाद आखिर कहां गई अफगानिस्तान की एयर फोर्स और उसके 242 जेट?

Rani Naqvi

दिल्ली में इमारत ढहने से मां, 2 बच्चों की मौत

bharatkhabar