दुनिया

भूकंप के चलते न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने रद्द की अर्जेटीना यात्रा

New Zealand PM cancels visit to Argentina due to earthquake भूकंप के चलते न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने रद्द की अर्जेटीना यात्रा

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड में भूकंप के बाद उपजी स्थिति के मद्देनजर प्रधानमंत्री जॉन की ने अपनी अर्जेटीना की यात्रा रद्द कर दी है। जॉन की मंगलवार को अर्जेटीना जाने वाले थे। इस दौरान वह न्यूजीलैंड के साथ व्यापार, आर्थिक एवं राजनीतिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा करने वाले थे।

new-zealand-pm-cancels-visit-to-argentina-due-to-earthquake

यदि देश में परिस्थितियां ठीक रहती हैं तो वह 19-20 नवंबर को एशिया पैसिफिक इकॉनोमिक कॉरपोरेशन (एपेक) इकोनॉमिक लीडर्स की बैठक में हिस्सा लेंगे।गौरतलब है कि देश में सोमवार को आए भूकंप में दो लोगों की मौत हो गई। भूकंप के बाद बड़ी संख्या में झटके महसूस किए गए। जान की ने अपने बयान में कहा,अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। हमें भूकंप से हुए नुकसान के बारे में पूर्ण जानकारी नहीं है।

बयान के मुताबिक, लेकिन मेरा विश्वास है कि मैं आगामी दिनों में देश में ही रहूंगा और पूरी स्थिति की जानकारी के बाद तक देश में ही रहूंगा। मेरे अधिकारियों ने अर्जेटीना सरकार के समक्ष खेद प्रकट किया है। मैं अगले कुछ दिनों में राष्ट्रपति मॉरिसियो माक्री को फोन कर बात करूंगा।

Related posts

इस रेस्तरां में बिना डर ले जा सकते हैं दूसरी बीवी, जाने क्या है खास

Rani Naqvi

करतारपुर कॉरिडोर ‘गुगली’ नहीं, इमरान खान ने डैमेज कंट्रोल की कोशिश की

Rani Naqvi

संयुक्त राष्ट्र में उठा ईरान का मुद्दा, अमेरिका ने बताया मानवाधिकार का उल्लंघन

Breaking News