featured देश

शपथ से पहले वेंकैया नायडू ने दी ‘INDIA’ की नई परिभाषा

new vice president, venkaiah naidu, new definition of india
new vice president, venkaiah naidu, new definition of india
new vice president of india

देश को अपना नया उपराष्ट्रपति मिल गया है। नए उपराष्ट्रपति के तौर पर वेंकैया नायडू विजय हुए हैं। इस दौरान उन्होंने इंडिया को एक नई परिभाषा दी है। उपराष्ट्रपति बने एम वेंकैया नायडू का कहना है कि इंडिया का मतलब इंटीग्रेटेड नेशनल डेवलपमेंट इंपैक्टिंग ऑल इंडियन्स। उनके अनुसार इंडिया का मतलब पूरी समानता के साथ इंटीग्रेटेड नेशनल डेवलपमेंट इंपैक्टिंग ऑल इंडियन्स है।


एम वेंकैया नायडू ने ऐसा उपराष्ट्रपति के चुनाव को जीतने के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है। उनके अनुसार यह इंडिया के लिए एक मिशन है। उन्होंने कहा है कि सदस्य के तौर पर तीन कार्यकालों में देश की सेवा करने का मौका मिला है। उन्होंने अपने मन में कर्नाटक के लिए काफी सम्मान होने की बात कही है। आपको बता दें कि एम वेंकैया नायडू ने कुछ वक्त पहले रामेश्वरम में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के स्मारक का उद्घाटन किया था। इस दौरान उन्होंने काफी सारी अहम बातें कही थीं। उन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम के लिए भी एक्रोनिम दिए थे। एम वेंकैया नायडू ने पीएम मोदी के लिए भी एक्रोनिम दिए थे। पीएम मोदी के लिए उनका कहना था कि मेकिंग ऑफ डेवलप्ड इंडिया और मोडीफायर ऑफ डेवलपिंग इंडिया।

Related posts

अजब पाक की गजब कहानी आंतकियों को छो़ड़ कोरोना मरीजों के पीछे दौड़ रहीं खूफिया एजेंसी..

Mamta Gautam

किरण राव से तलाक ले रहे हैं आमिर खान, 15 साल बाद टूटा रिश्ता

pratiyush chaubey

लॉकडाउन के कारण बाहर फंसे बिहारी आप्रवासियों की समस्‍याओं को लेकर  तेजस्‍वी यादव ने खड़े किए नीतीश कुमार पर सवाल

Shubham Gupta