featured जम्मू - कश्मीर देश

कोरोना नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के साथ होगी कटरा में एंट्री

Vaishno Devi

banganga कोरोना नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के साथ होगी कटरा में एंट्री

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के नए आदेश, कोविड 19 के केस बढ़ने से लिया फैसला

भारत खबर
जम्मू। कटरा में श्री माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जाना हो तो श्रद्धालु को अपनी नेगेटिव रिपोर्ट साथ रखनी होगी। ऐसे आदेश जम्मू कश्मीर को छोड़ देश के अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जारी किए हैं। माता के श्रद्धालुओं और श्री माता श्राइन बोर्ड के कर्मचारियों के पाजीटिव केसों की बढ़ती संख्या और इस पर अंकुश लगाने में असमर्थ श्राइन बोर्ड ने नए आदेश दिए हैं।कटरा और भवन में कोरोना पाजीटिव केसों की संख्या सौ के करीब पहुंच गई है। कोरोना टेस्ट सही नहीं होने के कारण श्राइन बोर्ड के कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ गए हैं। एसओपी का सही तरीके से पालन नहीं करने से भवन के पंड़ित, सफाई कर्मचारी और सुरक्षा कर्मी भी इसकी चपेट में आ गए हैं। जांच के भी अपर्याप्त प्रबंध और मात्र बुखार का जांच करने की मशीन से ही कोरोना टेस्ट की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। कटरा से भवन तक 12 किमी लंबे ट्र्रेक पर भी अपर्याप्त सुविधाओं को लेकर लोगों की दिक्कतें हैं। बढ़ते मामलों के बाद श्राइन बोर्ड हरकत में आया और सोमवार को नए आदेश जारी किए। कटरा से श्रीमाता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए 16 अगस्त से मंजूरी दी गई थी। उपराज्यपाल के भवन तक दौरे के बाद श्राइन बोर्ड ने कोरोना

टेस्ट रिपोर्ट साथ लाने के आदेश जारी किए। आदेश के तहत रिपोर्ट 48 घंटे पुरानी नहीं होनी चाहिए।

ceo ramesh kumar कोरोना नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के साथ होगी कटरा में एंट्री

रिपोर्ट के बिना दर्शन के इजाजत नहीं

जम्मू। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने भारत खबर को बताया कटरा में कोरोना केसों की संख्या बढ़ रही है। वह श्रद्धालुओं के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं। कोरोना फैले नहीं, इसके लिए श्रद्धालुओं को अपनी रिपोर्ट साथ लानी होगी। रिपोर्ट 48 घंटे पुरानी नहीं होनी चाहिए। देश के किसी भी मान्यता प्राप्त स्वास्थ्य संस्था से कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट होनी चाहिए। वह कोरोना को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाीते हैं और लोगांें को भी रिस्क में नहीं डालना चाहते हैं।पालन सख्ती से होगा और एसओपी के पालन का भी ध्यान रखा जा रहा है।

coronavirus testing कोरोना नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के साथ होगी कटरा में एंट्री

                                          टेस्ट की कटरा में नहीं है व्यवस्था
जम्मू। कोरोना टेस्ट की कटरा में कोई व्यवस्था नहीं है। श्राइन बोर्ड भी लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पाजीटिव होने के बाद श्रद्धालुओं को क्वारंटीन कर रही है। टेस्ट रिपोर्ट जम्मू कश्मीर से आए श्रद्घालुओें के लिए मान्य है। बाहरी राज्यों से आए लोग लंबा सफर करके आते हैं। जिसके कारण कोरोना के लक्ष्ण अधिक होने की संभावना हो जाती है।

एलजी के दौरे बाद बोर्ड आया हरकत में

WhatsApp Image 2020 08 21 at 13.29.03 1 कोरोना नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के साथ होगी कटरा में एंट्री
जम्मू। वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए अनुमति के नौ दिन बाद श्राइन बोर्ड ने सख्ती कर दी है। एलजी मनोज सिन्हा ने कटरा से भवन तक पैदल मार्ग से 12 किमी लंबेे ट्रेक का जायजा लिया था और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की व्यवस्था पर असंतुष्टि जताई। कोविड 19 के केसों की जांच भी अपर्याप्त तरीके से नहीं होने पर एलजी ने नाराजगी जताई और मुख्य कार्यकारी अधिकारी को एसओपी का सख्ती से पालन करने के आदेश दिया।

बाणगंगा में हो रही है जांच

जम्मू। बागगंगा में सुरक्षा दायरे से गुजरने के दौरान श्रद्धालुओं की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट की जांच की जा रही है। कोरोना जांच में मा़त्र बुखार को ही जांचा जा रहा है। उसके बाद रास्ते भी कहीं भी जांच की कोई सुविधा नहीं है। श्रद्धालु 12 किमी लंबा ट्रैक तय करते समय अगर बीमार हो जाए तो उसकी भी कोरोना जांच करने के आदेश दिए गए हैं।

Related posts

ओडिशा में जगन्नाथ रथयात्रा, लाखों श्रद्धालुओं का सैलाब

bharatkhabar

3 दिवसीय दौरे के लिए गुजरात पहुंचे राहुल गांधी, दिख सकता है राजनीतिक गठजोड़

Pradeep sharma

खेल के क्षेत्र में उत्तराखंड को आगे लाने के लिए इन्फ्रास्टक्चर की तैयारी पर जोर

piyush shukla