Breaking News featured दुनिया

फ्रांस में बनेगा नया कानून, शारीरिक संबंध बनाने की न्यूनतम उम्र होगी 15 साल

174793 france flag फ्रांस में बनेगा नया कानून, शारीरिक संबंध बनाने की न्यूनतम उम्र होगी 15 साल

पेरिस। फ्रांस में 11 साल की लड़कियों से जुड़े दो बहुचर्चित मामले में एक नया मोड़ आ गया है। दरअसल इस मामले के सामने आने के बाद सरकार ने आपसी सहमति से यौन संबंध बनाने की न्यूनतम आयु 15 साल करने की योजना बनाई है। फ्रांस के समानता मंत्री मर्लिन शिअप्पा ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार ने डॉक्टर्स और कानूनी विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद आपसी सहमति से यौन संबंध बनाने की न्यूनतम आयु 15 साल करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि 21 मार्च को मंत्रिमंडल के समक्ष नया कानून पेश किया जाएगा। बता दें कि फिलहाल फ्रांस में 15 साल से कम आयु की बच्ची के साथ यौन संबंध बनाने पर रेप का मुकदमा दर्ज किया जाता है। 174793 france flag फ्रांस में बनेगा नया कानून, शारीरिक संबंध बनाने की न्यूनतम उम्र होगी 15 साल

वहीं अब सरकार के इस नए प्रावधान के बाद अभियोजन पक्ष को ये सिद्ध करना होगा कि यौन संबंध जबरदस्ती बनाए गए हैं। मौजूदा कानून के मुताबिक अगर हिंसा और जबरदस्ती के सबूत नहीं मिलते हैं तो बचाव पक्ष पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का नहीं बल्कि यौन उत्पीड़ने का मामला दर्ज होगा। इस मामले में अधिकतम पांच साल की सजा और 75 हजार यूरो के जुर्माने का प्रावधान है। मिली जानकारी के मुताबिक बालिग और नाबालिग से यौन उत्पीड़न के मामले में सजा समान है, लेकिन दुष्कर्म के मामले में कठोर दंड अधिक है।  सरकार कुछ सप्ताह में यौन उत्पीड़न और यौन हिंसा के नए नियमों के साथ-साथ सहमति से यौन संबंध बनाने की न्यूनतम आयु का भी कानून लागू करने का मन बना रही है।

Related posts

UP News: जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन की 53वीं वार्षिक बैठक पुलिस लाइन में सम्पन्न

Rahul

क्या दिल्ली में लगेगा नाइट कर्फ्यू? ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच क्या होगा दिल्ली सरकार का फैसला

Neetu Rajbhar

चीन ने पाक के साथ निभाई दोस्ती, कहा मसूद के नाम पर न उठाएं फायदा

shipra saxena