बिज़नेस

वीजा को लेकर अमेरिका में बन सकता है नया कानून, भारतीय पेशेवरों की बढ़ेगी मुसीबतें

busine वीजा को लेकर अमेरिका में बन सकता है नया कानून, भारतीय पेशेवरों की बढ़ेगी मुसीबतें

नई दिल्ली। अमेरिकी सरकार विदेशी पेशेवरों को लेकर वीजा कानूनों में बदलाव कर सकती है। जिसके बाद अमेरिकी कंपनियों को ऐसे पेशेवरों को प्राथमिकता देनी होगी, जो अमेरिकी विश्वविद्यालयों से प्रशिक्षित हैं। ऐसे में इसका असर कंपनियों पर भी पड़ेगा, जो भारतीय पेशेवरों को काम के लिए अमेरिका भेजती है।
अमेरिकी सांसद चक ग्रासले और डिक डरबन ने जल्दी ही अमेरिकी संसद में वीजा नियमों को लेकर नया विधेयक लाने का एलान किया है। जिसके मुताबिक कंपनियों को अमेरिकी विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे विदेशियों को अमेरिका में नौकरी मिलने में प्राथमिकता देनी होगी।

busine वीजा को लेकर अमेरिका में बन सकता है नया कानून, भारतीय पेशेवरों की बढ़ेगी मुसीबतें

इसका सीधा मतलब है कि यदि ये विधेयक पास होकर कानून बनता है, तो ऐसे विदेशी पेशेवरों, जिसमें भारतीय भी शामिल होंगे, को वीजा मिलने में मुश्किलें होंगी, जो अमेरिकी विश्वविद्यालयों से शिक्षित नहीं हैं। सांसदों का कहना है कि वो इस विधेयक के जरिए ये सुनिश्चित करना चाहतेे हैं कि अमेरिका में कंपनियां सबसे बेहतर प्रशिक्षित पेशेवरों को पहले मौका दें। क्योंकि देखा गया है कि मानव संसाधन पर लागत कम करने याने सस्ते श्रम के लिए कंपनियां नियमों की अनदेखी करती हैं। कंपनियां बेहतर प्रशिक्षित पेशेवरों को पैसे देने के बदले सस्ते श्रम के लिए अलग-अलग तरीके ढूंढने लगती हैं| इसी पर रोक लगाने की हमारी कोशिश है।

वर्तमान में भारतीय और अमेरिकी कंपनियां एच-1बी और एल-1 वीजा के जरिए पेशेवरों से अमेरिका में काम करवाती हैं। लेकिन इस विधेयक के पास होने के बाद कंपनियों के लिए अपने पेशेवरों के लिए वीजा लेना आसान नहीं होगा।

Related posts

Share Market Today: हरे रंग पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 300 अंकों की तेजी, निफ्टी 17780 के पार

Nitin Gupta

जीएसटी: 20 लाख से अधिक वार्षिक आय वालों को कराना होगा पंजीयन

Srishti vishwakarma

तीसरे दिन भी पेट्रोल डीजल की कीमतें स्थिर, जानें आपके शहर में क्या है रेट

Rahul