featured देश

विदेश यात्रा पर जाने वालों के लिए वैक्सीन की नई गाइडलाइन, जल्दी लगेगी दूसरी डोज

Corona vaccine, Kasganj, UP News, Corona epidemic

केंद्र सरकार ने विदेश यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए वैक्सीन की नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत विदेश यात्रा पर अगर कोई जा रहा है तो पहली खुराक के 28 दिन बाद कभी भी कोविशील्ड की दूसरी डोज ली जा सकती है।

कोविशील्ड वालों को ही सर्टिफिकेट

वैसे तो कोविशील्ड के लिए केंद्र सरकार ने पहली डोज और दूसरी डोज़ के बीच 12 से 16 हफ्ते का गैप रखा है। लेकिन नई गाइडलाइन के तहत कहा गया कि विदेश यात्रा के लिए सिर्फ कोविशील्ड वालों को ही वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इस सर्टिफिकेट पर पासपोर्ट नंबर का भी जिक्र होगा। हालांकि भारत की दूसरी वैक्सीन कोवैक्सिन इसके लिए क्वॉलिफाई नहीं की गई है।

18+ वालों के लिए गाइडलाइन

बता दें ये गाइडलाइंस उन लोगों के लिए जारी की गई है जो 18 साल से ज्यादा उम्र के हैं, और 31 अगस्त तक विदेश यात्रा पर जाना चाहते हैं। इसमें पढ़ाई के लिए विदेश जा रहे स्टूडेंट्स, नौकरी के लिए विदेश जा रहे हैं लोग, टोक्यो ओलंपिक्स में शामिल खिलाड़ी और उनके साथ जाने वाले स्टाफ और परिजन शामिल हैं। यह अवस्था इन्हीं के लिए की गई है।

28 दिन बाद लगेगी दूसरी डोज

जानकारी हो कि कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज के लिए 12 से 16 हफ्ते के गैप का नियम है। लेकिन इन सभी कैटेगरी में विदेश जाने वालों को जल्द ही दूसरी डोज लग जाएगी। अथॉरिटी देखेगी कि पहली डोज को लगे हुए 28 दिन हो गए हैं या नहीं। और जल्द ही इस कैटेगरी में विदेश जाने वालों के लिये ये खास व्यवस्था कोविन प्लेटफार्म पर भी दिखाई देगी।

Related posts

अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के स्थान्तरण पर बवाल, विपक्ष ने बीजेपी को घेरा

pratiyush chaubey

पेपर लीक मामले के लेकर कड़े कदम उठाए सरकार: प्रकाश जावड़ेकर

Rani Naqvi

अक्षय कुमार की फिल्म का बुर्ज खलीफा के बाद दूसरा गाना हुआ रीलीज, एक्टर का दिखा ट्रांसजेंडर अवतार

Trinath Mishra