featured देश राज्य

मोदी कैबिनेट में रविवार को होगी फेरबदल, 5 नए मंत्री होंगे शामिल

cabinet reshuffle मोदी कैबिनेट में रविवार को होगी फेरबदल, 5 नए मंत्री होंगे शामिल

पीएम मोदी अपनी कैबिनेट का विस्तार जल्द ही करने वाले हैं। कैबिनेट में फेरबदल के चलते कुछ मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है तो कुछ मंत्रियों की ऐंट्री भी की जा सकती है। अटकलें लगाई जा रही थी कि शनिवार को पीएम मोदी अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि रविवार को मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।

cabinet reshuffle मोदी कैबिनेट में रविवार को होगी फेरबदल, 5 नए मंत्री होंगे शामिल
cabinet reshuffle

वही सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस बार मोदी कैबिनेट में कुछ नए चेहरे भी देखने को मिल सकते हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि मोदी कैबिनेट में ओम माथुर, विनय सहस्त्रबुद्धे, सत्यपाल सिंह, प्रह्लाद पटेल तथा प्रह्लाद जोशी को मंत्री बनाया जा सकता है। रविवार को मोदी कैबिनेट का विस्तार 10 बजे सुबह हो जाएगा। इस वक्त बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों वृंदावन में हैं जहां वह संघ की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। खबर है कि अमित शाह शनिवार शाम को दिल्ली आ जाएंगे। मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए पीएम मोदी और अमित शाह के बीच पहले भी मीटिंग हुई थी लेकिन अमित शाह के दिल्ली आने के बाद आखिरी मीटिंग होगी। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी तीन सितंबर को ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जा रहे हैं।

मोदी कैबिनेट में फेरबदल शनिवार शाम तक संभव माना जा रहा है। अकटलें लगाई जा रही थी कि ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने से पहले मोदी कैबिनेट में फेरबदल किया जा सकता है। लेकिन कैबिनेट में फेरबदल से कुछ मंत्रियों पर गाज भी गिर सकती है। माना जा रहा है कि मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के पर पीएम मोदी कुछ मंत्रियों से खुश नहीं हैं। जिन्हें कैबिनेट में जगह नहीं मिल सकती है। बिहार में भी बीजेपी के साथ जेडीयू का हाथ मिलाने के बाद मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है।

Related posts

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों की बहादूरी, नाकाम किया 2019 जैसा हमला, कार में रखा था 20 किलो IED

Shubham Gupta

बाहरी लोगों की दखलअंदाजी से सरकार में कलह: अखिलेश

bharatkhabar

भारत-चीनी सेनाओं ने जन्मू-कश्मीर में पहली बार किया ज्वाइंट सैन्य अभ्यास

shipra saxena