राजस्थान featured

ये हैं राजस्थान के नए मुख्य सचिव-देर रात संभाला चार्ज

01 20 ये हैं राजस्थान के नए मुख्य सचिव-देर रात संभाला चार्ज

नई दिल्ली। राजस्थान में नए मुख्य सचिव को लेकर काफी समय से अटकलों का बाजार गर्म था और राजस्थान में नए मुख्य सचिव को लेकर काफी अटकले लगाई जा रही थी। जिस पर सोमवार को विराम रगा गया और इसी के साथ राजस्थान में नए मुख्य सचिव की जिम्मेदारी अब डीबी गुप्ता को दे दी गई है।

01 20 ये हैं राजस्थान के नए मुख्य सचिव-देर रात संभाला चार्ज

राजस्थान में नए मुख्य सचिव

डीबी गुप्ता राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी के नए मुखिया बन गए हैं। दिन भर चले सस्पेंस के बाद आखिरकार सरकार ने देर रात डीबी गुप्ता को मुख्य सचिव नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए। गुप्ता ने देर रात 11 बजे सचिवालय में मुख्य सचिव का पदभार संभाल लिया।

पूर्व मुख्य सचिव एनसी गोयल के रिटायरमेंट के बाद उनके एक्सटेंशन के कयासों के बीच अब डीबी गुप्ता यह जिम्मेदारी देना लगभग तय माना जा रहा था।

बता दे कि डीबी गुप्ता  1983 बैच के आईएएस है जिन्हें ये जिम्मेंदारी दी गई है। और इसके साथही एनसी गोयल की विदाई पार्टी की भी तैयारियां शुरू हो गई हैं।

देर रात करीब सवा 11 बजे एनसी गोयल ने डीबी गुप्ता को चार्ज सौंपा। गोयल ने अपने चार माह के कार्यकाल को सफल करार दिया, वहीं, नए सीएस डीबी गुप्ता ने बजट घोषणाओं का काम समय पर पूरा करना अपनी प्राथमिकता बताया। चार साल की अवधि में डीबी गुप्ता छठे सीएस हैं।

अगर राजस्थान में गजेंद्र सिंह शेखावत बने प्रदेश अध्यक्ष तो हार जाएंगे चुनाव

ब्यूरोक्रेसी का अगला बॉस कौन होगा‌?

इससे पहले राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी का अगला बॉस कौन होगा‌? इस पर अटकलें लगाई जा रही थी। मौजूदा चीफ सेक्रेटरी एनसी गोयल का कार्यकाल सोमवार यानि की 30 अप्रैल को समाप्त हो रहा है।

चर्चाओं का बाजार गर्म रहा कि राज्य सरकार एनसी गोयल को 3 महीने का सेवा विस्तार दे सकती है। इसकी वजह गोयल मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पहली पंसद माना जाना रहा। 1982 बैच के आईएएस अफसर एनसी गोयल 31 दिसंबर को चीफ सेक्रेटरी बने थे। बता दे कि राजस्थान में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद पर ससपेंस अभी भी बरकरार है।

राजस्थान की जनता को ऐसे लुभाएंगी सीएम वसुंधरा राजे

Related posts

आतंकी बुरहान के शहादत दिवस पर 1 हफ्ता प्रदर्शन करेगा हिज्बुल

Pradeep sharma

Plane Crash In Nepal: नेपाल के पोखरा हवाईअड्डे पर यात्री विमान हुआ क्रैश, 32 लोगों की मौत

Rahul

PCOD की वजह से हजारों महिलाएं नहीं बन पाती मां, जानिए इस बीमारी के कारण और लक्षण

Neetu Rajbhar