Breaking News featured देश

भारत-पाक सीमा पर बनेंगे नए बंकर, सरकार ने दिया एनबीसीसी को ठेका

07 2 भारत-पाक सीमा पर बनेंगे नए बंकर, सरकार ने दिया एनबीसीसी को ठेका

नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से सटी भारत-पाक की सीमा पर बंकर बनाने का ठेका सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनबीसीसी को सौंप दिया है। बता दें कि पिछले एक साल से पाकिस्तान की तरफ से हो रहे संघर्ष विराम के उल्लंघन और आंतकवादियों की घुसपैठ को लेकर सरकार ने सीमा पर ये बंकर बनाने का काम एनबीसीसी को सौंपा है। कंपनी ने इस प्रोजेक्ट को लेकर कहा है कि उसे भारत-पाकिस्तान की सीमा क्षेत्र के गांवों में 14,460 बंकर बनाने का ठेका मिला है, जिसमें कुळ 413.73 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। 07 2 भारत-पाक सीमा पर बनेंगे नए बंकर, सरकार ने दिया एनबीसीसी को ठेका

बॉम्बे शेयर बाजार को भेजी गई सूचना में कंपनी ने कहा है, ‘एनबीसीसी को केंद्रीय गृह मंत्रालय से जम्मू एवं कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र से लगते गांवों में 14,460 बंकर बनाने की मंजूरी मिली है। इस काम पर करीब 415.73 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। एनबीसीसी ने कहा है कि वह गृह मंत्रालय के लिए भारत-पाक और भारत-बांग्लादेश सीमा पर पहले से ही बाड़ लगाने का काम कर रही है।

Related posts

दक्षिण कश्मीर शोपियां के द्रगाड इलाके में मुठभेड़ जारी, इलाके में तलाशी अभियान तेज

Rani Naqvi

मंत्रियों के पीए पर गडकरी की चुटकी कहा: ‘केतली चाय से ज्यादा गरम होती है।’

bharatkhabar

CM पलानीसामी से मुलाकात के बाद तमिलनाडु के किसानों का प्रदर्शन खत्म

kumari ashu