Breaking News यूपी

नगर निगम द्वारा पास नए बजट में दिखी विकास की बड़ी झलक, जानिए क्या है तैयारी

नगर निगम सदन द्वारा नए बजट में विकास का बड़ी झलक, जानिए क्या है तैयारी

लखनऊ: नगर निगम लखनऊ का मूल बजट शुक्रवार को पास कर दिया गया। इसमें 19 अरब 46 करोड़ 82 लाख रुपये से शहर का विकास करने की योजना है। इस नए बजट को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया है। महापौर संयुक्ता भाटिया की अध्यक्षता में कोरोना गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए नगर निगम लखनऊ का मूल बजट 2021-22 पास कर दिया गया।

बजट की प्रमुख बातें

लखनऊ में लक्ष्मण प्रेरणा स्थल बनाते हुए लक्ष्मण जी की 151 फ़ीट की बड़ी प्रतिमा लगाने की तैयारी है। इसके लिए बजट में 1 करोड़ 50 लाख रुपये पास किए गए हैं। कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए महापौर ने चिंता जताई और कोरोना सुरक्षा हेतु 5 करोड़ रुपये पास किए गए।

पार्क में लगेगी राजगुरु, भगत सिंह, सुखदेव की मूर्ति

भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की मूर्ति शहर के एक पार्क में लगाने की योजना है। महिला बाजार पर भी बजट की मोहर लग गई है। इसके लिए जगह जल्द ही जगह तय कर ली जायेगी। महिला बाजार में विक्रेता सिर्फ महिलायें ही होंगी और महिला सम्बंधित समान ही बेचे जायेंगे। महिला बाजार के लिए 50 लाख रुपये का बजट पास किया गया है।

यूरिनल और बेबी फीडिंग सेंटर के लिए बजट पास

शहर में महिलाओं के लिए बेबी फीडिंग और यूरिनल सेंटर बनाने की योजना है। कैच द वाटर अभियान की होगी शुरुआत। इसमें जल संचयन करने वाले घरों में हाउस टैक्स में 5% की छूट प्रदान की जाएगी। महापौर द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कॉलेज के शिक्षकों को 7वां वेतनमान हेतु बजट पास किया गया। कॉलेज में 8 कमरे और हॉल बनाने के लिए भी पैसा पास किया है।

स्वच्छता में रैंकिंग बढ़ाने की तैयारी

भारी बारिश में जलनिकासी सुचारू रूप से हो सके, इसके लिए बड़े नालों की सफाई हेतु 5 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है। शहर में स्थित बाढ़ पम्पिंग स्टेशनों के संचालन एवं अनुरक्षण हेतु 4 करोड़ रुपये, नाली, सड़क और नाला बनाने के लिए 176 करोड़ रुपये का बजट मिला है।

2 करोड़ रुपये से होगा नए कूड़ाघरों का निर्माण, इसके अलावा 1 करोड़ रुपये से शौचालय और मूत्राशय शहर भर में बनाने की योजना है। कूड़े के ढेर को समाप्त करके सॉलिड वेस्ट पर 36 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 140 करोड़ रुपये से शहर की अन्य सफाई व्यवस्थाओं पर खर्च होंगे।

निराश्रित पशुओं चिकित्सा और रख-रखाव के लिए 11 करोड़ रुपये, लाईट की व्यवस्था पर 21 करोड़ रुपये, पार्को के विकास के लिए 30 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। ठंड के दौरान अस्थाई रैन बसेरे के लिए 30 लाख रुपये व्यय पास किए गए हैं।

30 लाख रुपये से मिनी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निर्माण, 1 करोड़ 50 लाख रुपये से नए कल्याण मंडप, नए शमशान घाटों को बनाने और मरम्मत पर 30 लाख रुपये खर्च करने की तैयारी है। नगर निगम के जोनल कार्यालयों के मरम्मत और सदन के हॉल को विधानसभा जैसा बनाने के लिए 3 करोड़ रुपये मिले हैं।

महापौर शिक्षा पर खर्च करेंगी 16 करोड़ से अधिक राशि

महापौर संयुक्ता भाटिया ने शिक्षा पर 16 करोड़ 35 लाख रुपए खर्च करने की योजना बनाई है। शिक्षा को बेहतर करने के लिए इस बार बजट में काफी ध्यान दिया गया है। 5 लाख रुपये से पुस्तकालय और संग्रहालय भी बनाया जाएगा। साथ ही अमीनाबाद इंटर कॉलेज में स्मार्ट क्लासेज हेतु 40 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे।

Related posts

उत्तराखण्ड में रूझानों में भाजपा को पूर्ण बहुमत

kumari ashu

21 हजार सबसे गरीब गांव को केंद्र सरकार उपलब्ध कराएगी सभी सुविधाएं : रविशंकर प्रसाद

rituraj

जम्मू के नगरोटा में सेना का सर्च ऑपरेशन शुरु, 7 जवान शहीद, 6 आतंकी ढेर

shipra saxena