Breaking News featured दुनिया भारत खबर विशेष

7 अरब वर्ष पूर्व दो ब्लैक होल के टकराने से बना नया ब्लैक होल: रिसर्च

black hole 7 अरब वर्ष पूर्व दो ब्लैक होल के टकराने से बना नया ब्लैक होल: रिसर्च

सात अरब वर्ष पूर्व दो ब्लैक होल के टक्कर से बने नये ब्लैक होल को वैज्ञानिकों ने खोजा है

एजेंसी, नई दिल्ली। 7 अरब साल पहले दो ब्लैक होल के बीच हुई टक्कर के बाद एक नया कार्य के ब्लैक होल के निर्माण के बाद वैज्ञानिकों ने कही है वैज्ञानिकों का दावा है कि कि दो ब्लैक होल के बीच हुई अब तक की सबसे बड़ी टक्कर का खोजना ने किया है इसके फलस्वरूप एक नए आकार के ब्लैक होल का निर्माण हो गया है।

बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद वैज्ञानिकों को ब्रह्मांड के जन्म के बारे में कुछ जानकारियां मिलेगीं। जर्नल फिजिकल रिव्यू लेटर्स और एस्ट्रोफिजिकल जर्नल लेटर्स में प्रकाशित किए  रिपोर्ट में वैज्ञानिकों ने इस बात को स्वीकार किया है इस रिपोर्ट के अनुसार, जिन दो ब्लैक होल में टक्कर हुई उसमें एक ब्लैक होल लगभग हमारे सूर्य के द्रव्यमान का 66 गुना और दूसरा ब्लैक होल लगभग हमारे सूर्य के द्रव्यमान का 85 गुना था।

काफी तेजी से एक दूसरे के संपर्क में कई बार आए और उसके बाद दोनों आपस में टकरा गए। इस टक्कर के बाद एक विस्फोट हुआ और काफी अधिक मात्रा में ऊर्जा निकली। टक्कर के बाद जो विस्फोट हुआ उससे निकली शॉकवेव्स, गुरुत्वाकर्षण लहर के रूप में, अंतरिक्ष में प्रकाश की गति से चारों तरफ बढ़ने लगी. वहीं इन दो ब्लैक होल की टक्कर के बाद एक नए ब्लैक होल का निर्माण हुआ जिसका द्रव्यमान हमारे सूर्ज के द्रव्यमान का लगभग 142 गुना है।

 

Related posts

कल्याण सिंह के निधन पर बोली अनुप्रिया, कहा मैंने अपना अभिभावक खो दिया

Shailendra Singh

अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में जीती बाज़ी कैसे हार गई टीम इंडिया ?

mahesh yadav

फतेहपुर में भीगा सरकारी गेहूं, जिला प्रभारियों ने बनाई चौंकाने वाली रिपोर्ट

Shailendra Singh