Breaking News featured बिहार

बिहार में नया बखेड़ा: रोजा इफ्तार में नहीं पहुंचे भाजपा-जेडीयू नेता

मुजफ्फरपुर रेप कांड को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी,कहा- हम शर्मिंदा हैं, पापी बचेंगे नहीं

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। उसके कुछ घंटे बाद ही बीजेपी और जदयू ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। लेकिन ना तो बीजेपी के नेता जदयू के इफ्तार पार्टी गए और ना ही जदयू के नेता ने बीजेपी के इफ्तार पार्टी में शामिल हुए।
इससे ऐसा अनुमान लगाया जाने लगा कि बिहार एनडीए में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। पहले की तरह जदयू ने हज भवन में इफ्तार पार्टी आयोजित की थी। हलांकि कोई भी बीजेपी नेता इस मौके पर उपस्थित नहीं थे। सूत्रों ने बताया कि आरजेडी की सहयोगी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी इस इस इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे। उधर बीजेपी नेता और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी एक इफ्तार पार्टी आयोजित की थी।
जिसमें कोई भी जदूय नेता उपस्थित नहीं थे। आरजेडी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने घर पर इफ्तार आयोजित की थी। जीतन राम मांझी और शिवानंद तिवारी समेत महागठबंधन के कई नेता शामिल हुए थे।
बीजेपी को धोखा देंगे नीतीश?
एनडीए की पूर्व सहयोगी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) चीफ उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी को आगाह किया कि नीतीश कुमार उसे धोखा देंगे और उसे जदयू अध्यक्ष के धोखा नंबर 2 के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं बीजेपी को बताना चाहता हूं कि नीतीश कुमार लोगों के जनादेश का अपमान करने के लिए जाने जाते हैं। लोगों के जनादेश और गठबंधन के सहयोगियों को धोखा देना उनकी पुरानी आदतें हैं। बीजेपी को धोखा नंबर 2 के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा, ऐसा कोई सगा नहीं जिसको नीतीश ने ठगा नहीं। उन्होंने कहा कि यह कहावत जल्द ही सच में बदल जाएगी और इसलिए बीजेपी को सतर्क रहना चाहिए।
आठ मंत्रियों को शपथ
नीतीश कुमार ने रविवार को अपने मंत्रिमंडल में आठ मंत्रियों को शामिल कर मंत्रिमंडल का विस्तार किया। पटना के राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन ने जदयू नेता अशोक चौधरी, नरेंद्र नारायण यादव, बीमा भारती, संजय झा, नीरज कुमार, रामसेवक सिंह, श्याम रजक और लक्ष्मेश्वर राय को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत राज्य मंत्रिमंडल के कई अन्य मंत्री उपस्थित थे।
जदयू और बीजेपी के बीच सब कुछ ठीक नहीं पर बोले नीतीश
केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू को उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने की वजह से रविवार को बिहार मंत्रिमंडल के विस्तार में बीजेपी को स्थान नहीं दिए जाने की चर्चा के बीच शपथग्रहण समारोह के बाद नीतीश ने स्पष्ट किया ‘जदयू की रिक्तियां थीं इसलिए मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है और कोई भी रिक्ति रहेगी तो कभी भी हो सकता है। अभी सिर्फ जदयू का ही था और जिनकी इक्का दुक्का रिक्तियां हैं वह कभी भी हो सकता है।’
नीतीश ने जदयू और बीजेपी के बीच सब कुछ ठीक होने और इसको लेकर कोई गलतफहमी मन में नहीं रखने की बात करते हुए बताया कि मंत्रिमंडल में जदयू के कोटे से मंत्रियों की संख्या पहले से 5 कम थी और लोकसभा चुनाव में तीन मंत्रियों के सांसद चुने जाने के बाद अब यह संख्या बढ़ कर 8 हो गयी थी। उन्होंने कहा कि विभागों की संख्या अधिक और मंत्रियों की संख्या कम रहने तथा आसन्न बिहार विधानमंडल के सत्र को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है।

Related posts

क्या पाक ने हाफिज को बचाने के लिए किया है उसे नजरबंद?

shipra saxena

भाजपा के खाते में लखनऊ जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी, आरती रावत विजयी

Shailendra Singh

UN  महासचिव ने स्‍वच्‍छता को प्राथमिकता देने के लिए प्रधानमंत्री को दी बधाई

mahesh yadav